लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को वृंदावन योजना सेक्टर-10 में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को याद किया। यह कार्यक्रम एक पेड़ माँ के नाम शीर्षक से आयोजित किया था। इसमें श्री खन्ना ने आंवले का पौधा लगाया। इस अवसर पर उन्होंने जिस पार्क में पौधा लगाया, उसका नाम “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति उपवन वाटिका“ रखा गया। उन्होंने कहा कि यह स्मृति वाटिका आने वाली पीढ़ियों को न केवल हरियाली का संदेश देगी, बल्कि देशभक्तों के बलिदान को भी स्मरण कराएगी। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से उन्होंने अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और यह सुनिश्चित करे कि वह पौधा सुरक्षित रूप से बड़ा हो। महापौर सुषमा खर्कवाल भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।
महापौर सुषमा खर्कवाल ने कार्यक्रम में पहुंच कर एक पेड़ माँ के नाम लगाया। यह कार्यक्रम एक अभियान के अंतर्गत था। इसमें ज्यादातर आंवले का पौधा रोपित किया। इस अवसर को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ राष्ट्रभक्ति का प्रतीक बताया।. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए जो बलिदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज उनके बलिदान दिवस पर हम सभी यदि प्रकृति की सेवा में एक छोटा-सा योगदान भी दें, तो यह उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर नगर आयुक्त गौरव कुमार, पार्षद संजय सिंह राठौर, अरुण राय, पूर्व पार्षद रामकुमार वमा, रुद्र प्रताप सिंह, पार्षद प्रतिनिधि सुनील शंखधर, संजीव अवस्थी और मनोज रावत, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, उद्यान अधीक्षक शशिकांत और गंगाराम गौतम समेत भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारीगण और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पार्क में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम के दौरान पूरे पार्क में कुल 100 पौधों का रोपण किया गया, जिसमें आंवला, नीम, गुलमोहर, अमलतास, कनेर, पीपल, आम आदि के पौधे शामिल थे। यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ठोस कदम था, बल्कि यह सामाजिक सहभागिता और जनजागरूकता का भी उदाहरण बना।
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वनों और वृक्षों का संरक्षण केवल एक सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह जीवन का आधार है। उन्होंने विशेष रूप से ऐसे पौधों के रोपण पर बल दिया जो अधिक मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, जैसे कि पीपल, नीम, आंवला आदि। उन्होंने कहा कि एयर क्वालिटी इंडेक्स को सुधारने के लिए वृहद वृक्षारोपण अभियान आवश्यक है और सरकार इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे अपने लगाए गए पौधों की देखभाल करेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
यूपी में गन्ना परीक्षण के लिए एक साथ होगी बुवाई, गन्ना विभाग ने जारी की एसओपी
हम भारत को दुनिया की फूड बास्केट बनाएंगे : शिवराज सिंह चौहान
PM Crop Insurance Scheme : 31 से पहले करा लें यह काम... मुआवजा मिलने में नहीं आएगी दिक्कत
मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार, 10 हजार किसानों की बढ़ेगी आय
बॉर्डर से बाजार तक बढ़ी एसएसबी की निगरानी, आशंका होते ही दर्ज होगी रिपोर्ट
यूपी में पलेंगी स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय, सरकार देगी पालकों को अनुदान
धान की रोपाई करने खेत पहुंच गए कृषि मंत्री, कहा उत्पादन बढ़ाने के लिए करें काम
PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगी 20वीं किस्त
कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय बनाएगा रोडमैप
लखनऊ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
आम महोत्सव तक लेकर जाएंगी सरकारी बसें, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
लखनऊ में होगा तीन दिवसीय आम महोत्सव