लखनऊ, जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर कुकरैल नदी के आसपास चल रहे विकास कार्यां को तेज करने के लिए कहा है। वह खुद मौके पर जाकर कार्यां की चाल और उनमें गुणवत्ता को परखा। उन्होंने पाया कि कुकरैल नदी के पुनर्जीवन की कोशिशें रंग ला रही हैं। पिछले साल सौमित्र वन की नींव डाली गई थी। आज यहां पौधे काफी बड़े हो गए हैं। यहां पौधों के रख-रखाव में आ रही दिक्कतों को पहले ही दूर कर दिया गया था। शांतिवन स्थल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ कई विभागों के अफसर पहुंचे थे।
नगर निगम के उद्यान अधिकारी ने जिलाधिकारी को सौमित्र वन के लिए चल रही तैयारियों के बारे में बताया। इसके सामने अब शक्तिवन का निर्माण नगर निगम कराएगा। दोनों स्थलों के निरीक्षण के लिए डीएम ने नगर निगम के चीफ इंजीनियर महेश वर्मा को भी बुलवाया था। शक्तिवन के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। डीएम ने निर्देशित किया कि लखनऊ विकास प्राधिकरण के सौमित्र वन की भांति शक्ति वन की भी सुरक्षा बेहतरीन करनी है। यहां वृक्षारोपण की तैयारी चल रही है।
इसे जल्द पूरा करने के लिए कहा गया है। नदी के किनारे काफी जमीन खाली पड़ी है, लेकिन यह निचला एरिया है और इसे बराबर करने के लिए काफी मिट्टी की जरूरत पड़ सकती है। आरआर बधे के पास सिंचाई विभाग कुकरैल नदी में डिसिल्टिंग करता है। इससे किसी प्रकार का नुकसान न हो, इसके लिए अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि सौमित्र वन से आरआर बंधे तक गंदगी निकलने का कार्य एवं डिसिल्टिंग का कार्य प्रगति पर हैं। निकाले गए कचरे का निस्तारण नगर निगम कर रहा है।
यहां भी बारिश से पहले कार्य पूरा करने के लिए संसाधनों, उपकरणों और मैनपवार को बढ़ाना जरूरी है। डीएम सीमैप पुलिया, कुकरैल बैराज, झरहरा नाला, कुर्सी रोड स्थित पुलिया तक गए। वन विभाग की ओर से कुकरैल पुनर्जीवन के संबंध में डी0पी0आर0 तैयार कराई गई है। प्रस्तावित डी0पी0आर0 में कुकरैल नदी में जल की वार्षिक उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया कि शारदा नहर से कुकरैल नदी में छोड़े जाने वाले जल का वार्षिक एवं मासिक ब्यौरा एवं जल प्रवाह की मात्रा जुटाने के निर्देश दिए गए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
यूपी में गन्ना परीक्षण के लिए एक साथ होगी बुवाई, गन्ना विभाग ने जारी की एसओपी
हम भारत को दुनिया की फूड बास्केट बनाएंगे : शिवराज सिंह चौहान
PM Crop Insurance Scheme : 31 से पहले करा लें यह काम... मुआवजा मिलने में नहीं आएगी दिक्कत
मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार, 10 हजार किसानों की बढ़ेगी आय
बॉर्डर से बाजार तक बढ़ी एसएसबी की निगरानी, आशंका होते ही दर्ज होगी रिपोर्ट
यूपी में पलेंगी स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय, सरकार देगी पालकों को अनुदान
धान की रोपाई करने खेत पहुंच गए कृषि मंत्री, कहा उत्पादन बढ़ाने के लिए करें काम
PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगी 20वीं किस्त
कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय बनाएगा रोडमैप
लखनऊ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
आम महोत्सव तक लेकर जाएंगी सरकारी बसें, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
लखनऊ में होगा तीन दिवसीय आम महोत्सव