लखनऊ, उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही द्वारा कृषि भवन स्थित सभागार में खरीफ की फसल की बुवाई तथा आच्छादन के संबंध में एक बैठक की गई। इसमें किसानों की समस्याओं तथा उनके समाधान के लिए चर्चा की गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को भी बुलाया गया था। कृषि मंत्री ने खरीफ फसल में बीजों की उपलब्धता, वितरण की जनपदवार गहन समीक्षा की। उन्होंने बीज वितरण की व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की। अपर कृषि निदेशक (बीज एवं प्रक्षेत्र) से कहा गया कि यदि कोई जनपद बीज वितरण से अवशेष रह गया हो तो तत्काल किसानों के मध्य वितरित करा लिया जाए। साथ ही किसानों को खरीफ की बुवाई के पूर्व जिप्सम की भी आपूर्ति लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत कराने के लिए कहा गया है।
उर्वरक अनुभाग के संबंध में कहा गया कि कृषि निदेशक खरीफ सीजन में मृदा परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर उर्वरक की उपलब्धता बनाएं। गुणवत्तापूर्वक उर्वरक की बिक्री हो इसकी भी सुनिश्चितता निर्धांरित करें। प्रमुख उर्वरकों के साथ किसी प्रकार की टैगिंग न की जाए। विभिन्न प्रकार की गोष्ठियों/मेलों/प्रशिक्षण के माध्यम से कृषकों में जागरूकता लाई जाए कि मृदा में जीवांश कार्बनिक खादों का ही प्रयोग करें एवं रसायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम से कम करें जिससे मृदा की उर्वरता स्तर में वृद्धि हो सके। कृषि रक्षा अनुभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि डिजिटल क्राप सर्वे के आधार पर आच्छादित फसलों के क्षेत्रफल के अनुसार खरपतवारनाशी एवं उनमें संभावित कीट/रोगों के संक्रमण के अनुसार रसायनिक दवाओं की व्यवस्था समयानुसार पूर्व में कर ली जाए। प्रमुख सचिव (कृषि) के द्वारा कृषि निदेशक को निर्देशित किया गया कि रबी मौसम में बीजों की उपलब्धता के लिए जुलाई के प्रथम सप्ताह से प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार तैयारी सुनिश्चित कर लिया जाए।
इससे रबी मौसम के लिए कृषि निवेशों की उपलब्धता के संबंध में कृषकों को किसी भी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो सके। साथ ही सभी योजनाधिकारी आपस में समन्वय करते हुए यह सुनिश्चित कर लें कि रबी मौसम में कृषि निवेश की व्यवस्था एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में विपरीत स्थिति का सामना न करना पड़े। बैठक के अन्त मेंकृमंत्री द्वारा उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं योजनाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि खरीफ मौसम में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार उत्पादन प्राप्त करने हेतु प्रत्येक सप्ताह अपनी योजना के क्रियान्वयन की प्रगति हेतु जनपदों में भ्रमण कर अनवरत समीक्षा करें। इस अवसर पर प्रमुख सचिव कृषि रविन्द्र, सचिव कृषि, इन्द्र विक्रम सिंह, विशेष सचिव कृषि, ओपी वर्मा, कृषि निदेशक डा. जितेन्द्र कुमार तोमर, प्रबन्ध निदेशक बीज विकास निगम पंकज त्रिपाठी, निदेशक उ.प्र. बीज प्रमाणीकरण संस्था टी.पी चौधरी, निदेशक राज्य कृषि प्रबन्ध संस्थान पीयूष कुमार शर्मा, सचिव उपकार हरेन्द्र कुमार उपाध्याय एवं कृषि भवन के समस्त योजनाधिकारी उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
यूपी में गन्ना परीक्षण के लिए एक साथ होगी बुवाई, गन्ना विभाग ने जारी की एसओपी
हम भारत को दुनिया की फूड बास्केट बनाएंगे : शिवराज सिंह चौहान
PM Crop Insurance Scheme : 31 से पहले करा लें यह काम... मुआवजा मिलने में नहीं आएगी दिक्कत
मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार, 10 हजार किसानों की बढ़ेगी आय
बॉर्डर से बाजार तक बढ़ी एसएसबी की निगरानी, आशंका होते ही दर्ज होगी रिपोर्ट
यूपी में पलेंगी स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय, सरकार देगी पालकों को अनुदान
धान की रोपाई करने खेत पहुंच गए कृषि मंत्री, कहा उत्पादन बढ़ाने के लिए करें काम
PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगी 20वीं किस्त
कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय बनाएगा रोडमैप
लखनऊ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
आम महोत्सव तक लेकर जाएंगी सरकारी बसें, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
लखनऊ में होगा तीन दिवसीय आम महोत्सव