लखनऊ, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों की आमदनी बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने इसी कड़ी में कहा कि एक ऐसे मॉडल पर विचार किया जा सकता है, जिसमें खेतों पर फसलों के ऊपर सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह पैनल फसलों से काफी ऊंचाई पर हों। इससे किसान भोजन और ऊर्जा दोनों पा सकते हैं। इससे एक ओर उनके घर दाना तो दूसरी ओर कमाई और बचत का जरिया बनेगा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हाल में ही किसानों से मिले और खास मॉडल पर विचार करने का सुझाव दिया।
सौलर पैनल के खास मॉडल से किसान ऊर्जा के भी प्रदाता बन सकेंगे। मंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय सौर ऊर्जा महासंघ (एनएसईएफआई) की राष्ट्रीय कृषि-नवीकरणीय ऊर्जा सम्मेलन में यह बात बताई। इस अवसर पर महासंघ की रिपोर्ट और कृषि एवं नवीकरणीय ऊर्जा पर वार्षिक संदर्भ पुस्तक का विमोचन भी उन्होंने किया। जानकारी के अनुसार, यह सम्मेलन नीति-निर्माताओं, विशेषज्ञों और किसानों के बीच संवाद व सहयोग को बढ़ाता है। इससे कृषि क्षेत्र में नवीकरणीय ऊर्जा के प्रभाव का समावेश भी हो सकता है।
कहा कि यदि इस मॉडल के प्रभावी और आधुनिक संस्करण सामने आ जाएंगे तो सरकार किसानों के पक्ष में खड़ी रहेगी। किसानों की समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए चौहान ने छह उपायों में उत्पादन बढ़ाने, लागत कम करने, उचित मूल्य सुनिश्चित करने, नुकसान की स्थिति में मुआवजा, भूमि संरक्षण के लिए उर्वरकों का संतुलित, जैविक खेती के साथ मिट्टी की उर्वरता पर जोर दिया। वर्ष 2014-15 से कृषि उत्पादन में 40 प्रतिशत की वृद्धि को आंकड़े में शामिल किया गया है। इसमें गेहूं, चावल, मक्का और मूंगफली में उत्पादन बढ़ा हैं
अन्य प्रमुख खबरें
फर्टिलाइजर की कालाबाजारी पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, 4 हजार से अधिक लाइसेंस रद्द
केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए 6 आधुनिक बीज प्रोसेसिंग प्लांट लॉन्च किए
भारत का फूड प्रोसेसिंग हब बन रहा यूपी, कृषि से औद्योगिक प्रगति की लिख रहा नई कहानी
यूपी में पीएम धन-धान्य कृषि योजना पकड़ेगी रफ्तार, 12 जिले किए गए चयनित
यूपी में गन्ना परीक्षण के लिए एक साथ होगी बुवाई, गन्ना विभाग ने जारी की एसओपी
हम भारत को दुनिया की फूड बास्केट बनाएंगे : शिवराज सिंह चौहान
PM Crop Insurance Scheme : 31 से पहले करा लें यह काम... मुआवजा मिलने में नहीं आएगी दिक्कत
मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार, 10 हजार किसानों की बढ़ेगी आय
बॉर्डर से बाजार तक बढ़ी एसएसबी की निगरानी, आशंका होते ही दर्ज होगी रिपोर्ट
यूपी में पलेंगी स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय, सरकार देगी पालकों को अनुदान
धान की रोपाई करने खेत पहुंच गए कृषि मंत्री, कहा उत्पादन बढ़ाने के लिए करें काम