फसलों के उत्पादन में सुस्ती पर दो अधिकारी निलंबित

खबर सार : -
फसलों के उत्पादन में लापरवाही बरतने पर कृषि विभाग के दो अधिकारी निलंबित किए गए हैं। यूपी के कृषि मंत्री ने कार्रवाई करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।

खबर विस्तार : -

 
लखनऊ :
हाल में ही कृषि विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित करना इस बात का प्रमाण है कि यूपी की सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। निलंबित किए गए अधिकारियों में नत्थू लाल गंगवार, प्रक्षेत्र प्रबंधक, राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र-जैतपुर एवं कासिमाबाद, हरदोई और राम तेज यादव, प्रक्षेत्र प्रबंधक, राजकीय ऊसर सुधार प्रक्षेत्र, रहीमाबाद लखनऊ शामिल हैं।

इस कार्रवाई पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि विभाग में किसी प्रकार की उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले दिनों कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने निदेशालय में एक बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए थे कि अधिकारी अपने क्षेत्रों का दौरा कर कृषि क्षेत्र में सुधार तथा किसानों की आय बढ़ाने के लिए सक्रियता से काम करें।