राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी आज

खबर सार : -
किसानों की आय बढ़ाने के लिए आज एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसमें विशेषज्ञ तथा मंत्री अपने विचारों से किसानों का उत्साह बढ़ाएंगे।

खबर विस्तार : -


लखनऊः कृषि उन्नति के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कृषि विभाग की ओर से राज्य स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों को सुनने का मौका मिल रहा है। यह आयोजन आज 02 मई को पूर्वान्ह 10ः00 बजे शुरू किया गया। इसमें दोपहर बाद तक विशेषज्ञ अपना अनुभव साझा करेंगे। इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर के मार्स ऑडिटोरियम में किसान सुबह से ही पहुंचने लगे थे। हाल में बड़ी संख्या में कृषि अधिकारी भी मौजूद रहे।  

प्रदेश में इस खरीफ सीजन में दलहन उत्पादन में अरहर और उर्द के उत्पादकता को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयासों पर बल दिया जा रहा है। इस आयोजन में प्रदेश के सभी जनपदों से ऐसे कृषकों को आमंत्रित किया गया, जो उन्नत पद्धतियों से कृषि विविधीकरण की प्रणाली को अपनाकर खेती को व्यवसाय के रूप में विकसित कर रहे हैं। विभिन्न विभागों जैसे पशुपालन, उद्यान, गन्ना, मत्स्य, सिंचाई एवं विद्युत आदि के मंत्री, प्रमुख सचिव एवं अन्य अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।