लखनऊ, लखनऊ जिले में 3 और बागपत जिले में 4 ग्रीन हाउस बनाए जा चुके हैं। ऐसे ही सहारनपुर में 3, मेरठ में 3, बहराइच में 2 और शामली में एक ग्रीन हाउस बनाया गया है। इनसे जिले की खेती में सुधार लाने में मदद मिलेगी। इसी तरह एटा में 1, बरेली में 2, कासगंज में 2, कौशांबी में 1, हरदोई में 2, मिर्जापुर में ग्रीन हाउस बनाया गया है। राज्य सरकार की ओर से जो प्रयास किए गए हैं, उनमें योजनाबद्ध तरीके से उन्नाव में 1, अलीगढ़ में 1, शाहजहांपुर में 1, सुल्तानपुर में 1, कानपुर नगर में 1, बाराबंकी में 1 ग्रीन हाउस बनाकर जिले को खुशहाल बनाने के लिए खेती को ही मुख्य धारा में लाने की कोशिशें चल रही हैं।
मुजफ्फरनगर में 1, खीरी में 1, सीतापुर में 1, अमेठी में 1, आगरा में 1, गाजीपुर में 1 ग्रीन हाउस बनकर तैयार है। किसानों की आय को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने क्रॉप प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी में बदलाव कर रही है। इससे आधुनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा। उत्तर प्रदेश में कृषि क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कुछ और खास प्रबंध किए जाने हैं। उन्नाव में 2, पीलीभीत 3, मुरादाबाद 2, हापुड़ 1, लखनऊ 2, चंदौली 2, शाहजहांपुर 1 ग्रीन हाउस अभी और बनाने की योजना है। इसी कड़ी में बरेली में 1, श्रावस्ती में 1, सहारनपुर में 2, मेरठ में 1, मुजफ्फरनगर में 1, बाराबंकी में 2, शामली में 2, बुलंदशहर में 1 ग्रीन हाउस जैसी तकनीकी को प्रोत्साहित करने के लिए और बनाए जाने हैं। हमीरपुर में1, अलीगढ़ में 1, गाजीपुर में 1, कानपुर नगर में 1, कन्नौज में 1 ग्रीन हाउस का निर्माण किया जा रहा है।
माना जा रहा है कि करीब 44 जिलों में किसानों को इसका लाभ मिलेगा। किसान ऑफ सीजन में भी पौष्टिक सब्जियां और अनाज की बेहतरीन फसल उगा सकेंगे। करीब 24 जिलों में ग्रीन हाउस बनकर तैयार हैं। इसके अलावा अभी 20 जिलों में तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है। इनमें ऐसी फसलें तैयार की जाएंगी, जो बाजार में ताजे उत्पाद उपलब्ध करा सकेंगे। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना का लाभ भी दिया जा रहा है। वैज्ञानिकों का मानना है कि ग्रीन हाउस और पॉली हाउस टेक्नोलॉजी से खेती पर मौसमी नुकसान नहीं होता है। टमाटर, मिर्च, शिमला मिर्च, खीरा, बीन्स हर मौसम में तैयार कर सकते हैं। सरकार पॉली हाउस या ग्रीन हाउस के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी इसे तैयार करने के लिए देती हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
यूपी में गन्ना परीक्षण के लिए एक साथ होगी बुवाई, गन्ना विभाग ने जारी की एसओपी
हम भारत को दुनिया की फूड बास्केट बनाएंगे : शिवराज सिंह चौहान
PM Crop Insurance Scheme : 31 से पहले करा लें यह काम... मुआवजा मिलने में नहीं आएगी दिक्कत
मक्का और आलू की खेती को बढ़ावा देगी योगी सरकार, 10 हजार किसानों की बढ़ेगी आय
बॉर्डर से बाजार तक बढ़ी एसएसबी की निगरानी, आशंका होते ही दर्ज होगी रिपोर्ट
यूपी में पलेंगी स्वदेशी उन्नत नस्ल की गाय, सरकार देगी पालकों को अनुदान
धान की रोपाई करने खेत पहुंच गए कृषि मंत्री, कहा उत्पादन बढ़ाने के लिए करें काम
PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगी 20वीं किस्त
कपास उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि मंत्रालय बनाएगा रोडमैप
लखनऊ में बनेगा प्रदेश का पहला बीज पार्क
आम महोत्सव तक लेकर जाएंगी सरकारी बसें, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
लखनऊ में होगा तीन दिवसीय आम महोत्सव