नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच चीन ने एक बार फिर भड़काऊ कदम उठाते हुए अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों के नाम बदल डाले हैं। मगर इस कूटनीतिक चालबाज़ी पर भारत ने सख्त और स्पष्ट लहजे में जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि नाम बदलने जैसे प्रयासों से सच नहीं बदलले वाला, अरुणाचल भारत का अटूट अंग था, है और हमेशा रहेगा।
चीनी प्रशासन ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों को तिब्बत का हिस्सा बताते हुए उनके नामों में परिवर्तन की घोषणा की है। यह कोई पहली बार नहीं है जब चीन ने इस तरह का क़दम उठाया हो। अतीत में भी वह इस संवेदनशील सीमा क्षेत्र पर दावा जताने के लिए नामों में बदलाव, नक्शों में छेड़छाड़ और बयानबाज़ी करता रहा है। मगर इस बार यह हरकत ऐसे समय आई है जब भारत पाकिस्तान के साथ सीमा पर सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर है, और देश के भीतर कई आतंकी साजिशों को नाकाम किया गया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने चीन की इस हरकत को दो टूक शब्दों में खारिज करते हुए कहा कि हमने देखा है कि चीन ने भारतीय राज्य अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम बदलने के व्यर्थ और बेतुके प्रयास किए हैं। हम इस तरह के प्रयासों को अपने सैद्धांतिक रुख के अनुरूप स्पष्ट रूप से अस्वीकार करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि रचनात्मक नाम रखने से यह निर्विवाद वास्तविकता नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न एवं अविभाज्य अंग था, है और हमेशा रहेगा।
विशेषज्ञ मानते हैं कि चीन की यह कार्रवाई एक सोची-समझी रणनीति के तहत की गई है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी और एलओसी पर तनाव देखने को मिला है। ऐसे में चीन द्वारा अरुणाचल को लेकर फिर से उकसावे की कोशिश करना केवल सीमा विवाद तक सीमित नहीं है, बल्कि यह क्षेत्रीय अस्थिरता बढ़ाने की कूटनीतिक साजिश का हिस्सा माना जा रहा है।
भारत ने हाल के वर्षों में पूर्वाेत्तर में सड़क, पुल, हेलीपैड और सीमा चौकियों के माध्यम से अपनी रणनीतिक पकड़ मज़बूत की है। अरुणाचल प्रदेश के तवांग से लेकर अंजॉ और किबितू तक भारत की सैन्य और प्रशासनिक उपस्थिति चीन को खटकती रही है। मगर भारत बार-बार यह स्पष्ट करता आया है कि वह किसी भी तरह की क्षेत्रीय अखंडता से समझौता नहीं करेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
अमेरिका में शटडाउन का संकटः सीनेट में असफल वित्तीय प्रस्ताव, सरकारी दफ्तरों पर ताले लगने की संभावना
Pakistan Quetta Blast: पाकिस्तान के क्वेटा में भीषण बम विस्फोट, 16 लोगों की मौत, कई घायल
अफगानिस्तान में मारा गया इस्लामिक स्टेट खुरासान का वरिष्ठ कमांडर, कई हमलों में था शामिल
Petal Gehlot: संयुक्त राष्ट्र में आतंक पर भारत की इस महिला अधिकारी ने पाक PM शहबाज को धो डाला
Pakistan-Bangladesh relations: पाकिस्तान बढ़ा रहा बांग्लादेश से नजदीकियां, यूनुस से मिले शहबाज शरीफ
Super Typhoon Ragasa : ताइवान, फिलीपींस के बाद हांगकांग और दक्षिणी चीन में मचाई जमकर तबाही
बीएसओ के पूर्व अध्यक्ष की हत्या से बिगड़े हालात, बीएलएफ ने मारे पाकिस्तानी सैनिक
रूस-यूक्रेन संघर्ष पर ट्रंप ने बदले सुर, कीव से जुड़ा किया चौंकाने वाला दावा
UAE Visa Ban: अमेरिका के बाद यूएई ने बदली वीजा पॉलिसी, 9 देशों के नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध
बगराम एयरबेस को लेकर ट्रंप की अफगानिस्तान को चेतावनी: परिणाम भुगतने की धमकी
ट्रंप ने H-1B वीजा की फीस 10 गुना से भी ज्यादा बढ़ाई, जानें भारतीयों पर क्या होगा असर
अफगानिस्तान नीति पर ट्रंप का यू-टर्न, कहा- 'बगराम एयरबेस को फिर से एक्टिव करने पर विचार'