Japan Earthquake: जापान में जोरदार भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी

खबर सार :-
Japan Earthquake: जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर 7.6 तीव्रता का भूकंप आया। सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा है कि जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर तीन मीटर (10 फ़ीट) तक ऊंची सुनामी आ सकती है।

Japan Earthquake: जापान में जोरदार भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी
खबर विस्तार : -

Japan Earthquake: जापान के उत्तर-पूर्वी तट पर 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया। इसका केंद्र आओमोरी प्रांत के तट से 80 km दूर, 50 km की गहराई पर था। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने रात 11:15 बजे आए भूकंप के बाद होक्काइडो, आओमोरी और इवाते इलाकों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की।

एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र आओमोरी के तट से लगभग 80 किलोमीटर दूर, 50 किलोमीटर की गहराई पर था। झटका इतना जोरदार था कि आओमोरी इलाके में 'अपर 6' की भूकंपीय तीव्रता दर्ज की गई। झटके इतने तेज थे कि आओमोरी प्रांत में भूकंपीय तीव्रता ‘अप्पर 6’ दर्ज की गई। यह ऐसा स्तर है जिसमें खड़े रहना भी मुश्किल हो जाता है और भारी फर्नीचर तक गिर सकता है।

Japan Earthquake: 20 से 50 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी

JMA ने बताया कि आओमोरी के मुत्सु ओगावारा और होक्काइडो के उराकावा पोर्ट पर 20 से 50 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी लहरें देखी गईं। देर रात के अपडेट से पता चला कि आओमोरी, इवाते और होक्काइडो के कई शहरों में भी 20–40 cm ऊंची लहरें रिकॉर्ड की गईं।

30,000 से ज्यादा लोगों को निकाला गया

भूकंप के बाद, इमरजेंसी वॉर्निंग जारी की गईं, जिससे इवाते, मियागी और आओमोरी के कई शहरों में 30,000 से ज़्यादा लोगों को निकाला गया। कई लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए, जबकि सोशल मीडिया पर फर्नीचर हिलने और झटकों के वीडियो सामने आए।

नुकसान का किया जा रहा आकलन

जापान के प्रधानमंत्री साने ताकाइची ने कहा कि सरकार बचाव और राहत कार्यों में पूरी तरह लगी हुई है, और "इंसानी ज़िंदगी को सबसे ज़्यादा प्राथमिकता" दे रही है। सरकारी प्रवक्ताओं के मुताबिक, प्रभावित इलाकों में नुकसान और हताहतों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है। अब तक, आओमोरी शहर में दो जगहों पर आग लगने की खबरें मिली हैं। ईस्ट जापान रेलवे ने सुरक्षा कारणों से कुछ ट्रेन सेवाओं को रोक दिया। तोहोकू इलेक्ट्रिक पावर कंपनी के मुताबिक, कुछ इलाकों में बिजली सप्लाई में रुकावट आई, हालांकि इलाके के किसी भी न्यूक्लियर प्लांट में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई।

Japan Earthquake: इकॉनमी पर असर

झटकों के बाद येन शुरू में बड़ी करेंसी के मुकाबले कमजोर हुआ, हालांकि बाद में इसमें थोड़ी रिकवरी हुई। जापान दुनिया के सबसे ज्यादा भूकंप आने वाले देशों में से एक है। पैसिफिक ओशन के "रिंग ऑफ फायर" में होने की वजह से, यहां अक्सर तेज़ झटके महसूस किए जाते हैं, और 6.0 या उससे ज़्यादा मैग्नीट्यूड वाले लगभग 20 प्रतिशत भूकंप अकेले जापान में ही रिकॉर्ड किए जाते हैं। अधिकारियों ने कहा कि स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है और तटीय इलाकों में रहने वालों को सावधानी बरतने और ऊंची जगहों पर रहने की सलाह दी गई है।

अन्य प्रमुख खबरें