Pakistan F-16 Upgrade : अमेरिका ने पाक के F-16 बेड़े को दी नई जीवनरेखा, 2040 तक बढ़ेगी ऑपरेशनल क्षमता

खबर सार :-
Pakistan F-16 Upgrade : अमेरिका ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमानों के लिए 686 मिलियन डॉलर का अपग्रेड पैकेज मंजूर किया है, जिसमें Link-16 सिस्टम, नए एवियोनिक्स, प्रशिक्षण और स्पेयर पार्ट्स शामिल हैं। इससे F-16 की उम्र 2040 तक बढ़ जाएगी और क्षेत्रीय सामरिक संतुलन पर असर की आशंका जताई जा रही है।

Pakistan F-16 Upgrade : अमेरिका ने पाक के F-16 बेड़े को दी नई जीवनरेखा, 2040 तक बढ़ेगी ऑपरेशनल क्षमता
खबर विस्तार : -

Pakistan F-16 Upgrade :  पाक के F-16 लड़ाकू विमानों को लेकर अमेरिका ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 686 मिलियन डॉलर (करीब 5,800 करोड़ रुपये) के व्यापक अपग्रेड पैकेज को मंजूरी दे दी है। इस स्वीकृति के बाद पाक वायुसेना के F-16 फ्लीट की उम्र अगले 15 वर्षों तक बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिकी डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी (DSCA) ने 8 दिसंबर को कांग्रेस को एक औपचारिक पत्र भेजकर पुष्टि की कि यह पैकेज पाक को उन्नत तकनीक, प्रशिक्षण और रखरखाव सहायता उपलब्ध कराएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार की डील कांग्रेस से आमतौर पर बिना किसी बड़ी बाधा के पास हो जाती है।

Wing Commander Abhinandan Varthaman not the first to shoot down Pakistani F- 16. It was Pakistan Air Force

Pakistan F-16 Upgrade : क्या-क्या शामिल है अपग्रेड पैकेज में?

पैकेज का सबसे अहम हिस्सा Link-16 डाटा लिंक सिस्टम है, जिसे दुनिया के सबसे सुरक्षित सैन्य कम्युनिकेशन नेटवर्क्स में गिना जाता है। यह वही तकनीक है जिसे अमेरिका और नाटो देशों की वायु सेनाएँ अपने ऑपरेशन में इस्तेमाल करती हैं। Link-16 की मदद से विमान युद्ध के दौरान वास्तविक समय में सूचनाएँ साझा कर सकता है, दुश्मन और दोस्त की पहचान तुरंत कर सकता है और हथियारों के इस्तेमाल व लक्ष्य साधने में दूसरे प्लेटफॉर्म्स के साथ तालमेल बिठा सकता है।  इसके साथ ही यह सिस्टम संचार को इतना सुरक्षित बनाता है कि किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग या इंटरसेप्शन की कोशिशों के बीच भी पायलट को स्पष्ट, स्थिर और भरोसेमंद कम्युनिकेशन मिलता रहता है। यही वजह है कि इस अपग्रेड को पाकिस्तान के F-16 बेड़े के लिए गेम-चेंजर माना जा रहा है।

Image

Pakistan F-16 Upgrade : अपग्रेड के अन्य प्रमुख घटक हैं

अपग्रेड पैकेज में केवल Link-16 सिस्टम ही नहीं, बल्कि कई ऐसे घटक शामिल हैं जो पाकिस्तान के F-16 बेड़े को अगले स्तर की क्षमता प्रदान करेंगे। इसमें उन्नत क्रिप्टोग्राफिक उपकरण दिए जा रहे हैं, जो संचार को ज्यादा सुरक्षित बनाएंगे और युद्ध के दौरान किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक सेंधमारी को रोकने में मदद करेंगे। इसके साथ ही नए एवियोनिक्स सिस्टम जोड़े जा रहे हैं, जिनके बाद विमान का इलेक्ट्रॉनिक ढांचा ज्यादा तेज, अधिक सटीक और आधुनिक मिशनों के अनुरूप हो जाएगा। पायलटों को भी इस अपग्रेड का सीधा फायदा मिलेगा, क्योंकि पैकेज में अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएँ, विशेष सिमुलेटर और मिशन-आधारित ट्रेनिंग मॉड्यूल शामिल किए गए हैं। विमान की लम्बी अवधि तक सर्विसेबिलिटी बनाए रखने के लिए स्पेयर पार्ट्स और जरूरी सॉफ्टवेयर अपडेट भी पैकेज का हिस्सा हैं।  सबसे दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान को कुल 92 Link-16 सिस्टम उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनके जरिए उसके F-16 अब अमेरिकी और नाटो बलों के साथ सुरक्षित नेटवर्क पर रियल-टाइम में जुड़ सकेंगे। इसके अलावा परीक्षण और प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए छह निष्क्रिय Mk-82 बम भी दिए जा रहे हैं, जिन्हें किसी भी तरह के वास्तविक विस्फोटक पदार्थ के बिना सिर्फ अभ्यास और कैलीब्रेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इन सुधारों से न केवल विमानों की तकनीकी क्षमता बढ़ेगी, बल्कि F-16 की उम्र घटी नहीं बल्कि 2040 तक सुरक्षित रूप से बढ़ेगी। उड़ान सुरक्षा और मिशन-तैयारी स्तर भी काफी बेहतर होने की उम्मीद है।

India-Pakistan conflict: Why United States and China are not helping  de-escalate tensions - India Today

Pakistan F-16 Upgrade : अमेरिका ने मंजूरी क्यों दी? और भारत में क्यों बढ़ी चिंता?

DSCA द्वारा भेजे गए पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह बिक्री पाक को आतंकवाद-रोधी अभियानों में अमेरिका और उसके साझीदार देशों के साथ बेहतर समन्वय में मदद करेगी। अमेरिका का तर्क है कि  पाक पहले भी F-16 का संचालन करता रहा है, इसलिए नई तकनीक तुरंत उपयोग में लाई जा सकेगी। अपग्रेड से दक्षिण एशिया में सैन्य संतुलन बिगड़ने की आशंका नहीं है।  भविष्य की किसी बड़ी सैन्य परिस्थिति में पाक वायुसेना अमेरिकी एयर फोर्स के साथ तालमेल बनाकर काम कर सकेगी। हालाँकि अमेरिका की ओर से संतुलन न बिगड़ने की बात कही गई है, लेकिन भारत में सुरक्षा विश्लेषक इसे दक्षिण एशिया के सामरिक ढांचे को प्रभावित करने वाली अहम घटना मान रहे हैं। Link-16 जैसे उन्नत सिस्टम के चलते पाक के F-16 भविष्य में आधुनिक युद्ध के अनुरूप अधिक सक्षम हो जाएंगे, जिससे क्षेत्र में शक्ति संतुलन पर प्रभाव पड़ सकता है।
 

अन्य प्रमुख खबरें