Pakistan F-16 Upgrade : पाक के F-16 लड़ाकू विमानों को लेकर अमेरिका ने एक बड़ा फैसला लेते हुए 686 मिलियन डॉलर (करीब 5,800 करोड़ रुपये) के व्यापक अपग्रेड पैकेज को मंजूरी दे दी है। इस स्वीकृति के बाद पाक वायुसेना के F-16 फ्लीट की उम्र अगले 15 वर्षों तक बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिकी डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी (DSCA) ने 8 दिसंबर को कांग्रेस को एक औपचारिक पत्र भेजकर पुष्टि की कि यह पैकेज पाक को उन्नत तकनीक, प्रशिक्षण और रखरखाव सहायता उपलब्ध कराएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि इस प्रकार की डील कांग्रेस से आमतौर पर बिना किसी बड़ी बाधा के पास हो जाती है।

पैकेज का सबसे अहम हिस्सा Link-16 डाटा लिंक सिस्टम है, जिसे दुनिया के सबसे सुरक्षित सैन्य कम्युनिकेशन नेटवर्क्स में गिना जाता है। यह वही तकनीक है जिसे अमेरिका और नाटो देशों की वायु सेनाएँ अपने ऑपरेशन में इस्तेमाल करती हैं। Link-16 की मदद से विमान युद्ध के दौरान वास्तविक समय में सूचनाएँ साझा कर सकता है, दुश्मन और दोस्त की पहचान तुरंत कर सकता है और हथियारों के इस्तेमाल व लक्ष्य साधने में दूसरे प्लेटफॉर्म्स के साथ तालमेल बिठा सकता है। इसके साथ ही यह सिस्टम संचार को इतना सुरक्षित बनाता है कि किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग या इंटरसेप्शन की कोशिशों के बीच भी पायलट को स्पष्ट, स्थिर और भरोसेमंद कम्युनिकेशन मिलता रहता है। यही वजह है कि इस अपग्रेड को पाकिस्तान के F-16 बेड़े के लिए गेम-चेंजर माना जा रहा है।
अपग्रेड पैकेज में केवल Link-16 सिस्टम ही नहीं, बल्कि कई ऐसे घटक शामिल हैं जो पाकिस्तान के F-16 बेड़े को अगले स्तर की क्षमता प्रदान करेंगे। इसमें उन्नत क्रिप्टोग्राफिक उपकरण दिए जा रहे हैं, जो संचार को ज्यादा सुरक्षित बनाएंगे और युद्ध के दौरान किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक सेंधमारी को रोकने में मदद करेंगे। इसके साथ ही नए एवियोनिक्स सिस्टम जोड़े जा रहे हैं, जिनके बाद विमान का इलेक्ट्रॉनिक ढांचा ज्यादा तेज, अधिक सटीक और आधुनिक मिशनों के अनुरूप हो जाएगा। पायलटों को भी इस अपग्रेड का सीधा फायदा मिलेगा, क्योंकि पैकेज में अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएँ, विशेष सिमुलेटर और मिशन-आधारित ट्रेनिंग मॉड्यूल शामिल किए गए हैं। विमान की लम्बी अवधि तक सर्विसेबिलिटी बनाए रखने के लिए स्पेयर पार्ट्स और जरूरी सॉफ्टवेयर अपडेट भी पैकेज का हिस्सा हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान को कुल 92 Link-16 सिस्टम उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिनके जरिए उसके F-16 अब अमेरिकी और नाटो बलों के साथ सुरक्षित नेटवर्क पर रियल-टाइम में जुड़ सकेंगे। इसके अलावा परीक्षण और प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए छह निष्क्रिय Mk-82 बम भी दिए जा रहे हैं, जिन्हें किसी भी तरह के वास्तविक विस्फोटक पदार्थ के बिना सिर्फ अभ्यास और कैलीब्रेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इन सुधारों से न केवल विमानों की तकनीकी क्षमता बढ़ेगी, बल्कि F-16 की उम्र घटी नहीं बल्कि 2040 तक सुरक्षित रूप से बढ़ेगी। उड़ान सुरक्षा और मिशन-तैयारी स्तर भी काफी बेहतर होने की उम्मीद है।

DSCA द्वारा भेजे गए पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यह बिक्री पाक को आतंकवाद-रोधी अभियानों में अमेरिका और उसके साझीदार देशों के साथ बेहतर समन्वय में मदद करेगी। अमेरिका का तर्क है कि पाक पहले भी F-16 का संचालन करता रहा है, इसलिए नई तकनीक तुरंत उपयोग में लाई जा सकेगी। अपग्रेड से दक्षिण एशिया में सैन्य संतुलन बिगड़ने की आशंका नहीं है। भविष्य की किसी बड़ी सैन्य परिस्थिति में पाक वायुसेना अमेरिकी एयर फोर्स के साथ तालमेल बनाकर काम कर सकेगी। हालाँकि अमेरिका की ओर से संतुलन न बिगड़ने की बात कही गई है, लेकिन भारत में सुरक्षा विश्लेषक इसे दक्षिण एशिया के सामरिक ढांचे को प्रभावित करने वाली अहम घटना मान रहे हैं। Link-16 जैसे उन्नत सिस्टम के चलते पाक के F-16 भविष्य में आधुनिक युद्ध के अनुरूप अधिक सक्षम हो जाएंगे, जिससे क्षेत्र में शक्ति संतुलन पर प्रभाव पड़ सकता है।
अन्य प्रमुख खबरें
'कमजोर' लोगों के हाथ में यूरोप के कई देश 'पतन की ओर' : ट्रंप
Japan Earthquake: जापान में जोरदार भूकंप के झटके, सुनामी की चेतावनी
जूनियर ट्रंप ने दिया चौंकाने वाला बयान... रूस-यूक्रेन सीजफायर के प्लान से पीछे हट सकते हैं ट्रंप!
Putin India Visit Live: पीएम मोदी और पुतिन के गर्मजोशी से भरे स्वागत ने दुनियाभर को चौंका दिया!
पुतिन की भारत यात्रा पर दुनिया की नजर, अमेरिका-यूरोप की बेचैनी और बदलता वैश्विक संतुलन
संयुक्त राष्ट्र में बड़े प्रशासनिक सुधार की तैयारी, खर्चों में कटौती और दक्षता बढ़ाने पर जोर
पूर्बांचल प्लॉट स्कैम: हसीना को पांच साल की सजा, रेहाना-ट्यूलिप भी दोषी
अमेरिकाः बर्थडे पार्टी में चली गोलियां, 4 लोगों की मौत 10 घायल
Hong Kong Fire: अब तक 128 की मौत, 280 से ज्यादा लोग लापता, तीन अधिकारी गिरफ्तार
ईरान-सऊदी-अमेरिका पत्र विवाद पर खामेनेई का पलटवार, अमेरिका पर झूठी अफवाहें फैलाने का लगाया आरोप