Jair Bolsonaro: ब्राजील के सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया। पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 2022 का चुनाव हारने के बाद तख्तापलट की साजिश रचने का दोषी ठहराया गया है। जेयर बोल्सोनारो को 27 साल और तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। 70 वर्षीय बोल्सोनारो के लिए यह लगभग आजीवन कारावास के समान है।
दरअसल बोल्सोनारो को पांच मामलों में दोषी पाया गया है, जिनमें तख्तापलट की साजिश रचने, लोकतांत्रिक कानून-व्यवस्था को हिंसक रूप से उखाड़ फेंकने का प्रयास करने, एक सशस्त्र आपराधिक संगठन में शामिल होने, गंभीर क्षति पहुंचाने और सूचीबद्ध विरासत स्थलों को नुकसान पहुंचाने जैसे आरोप शामिल हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 2 सितंबर को इस मामले की सुनवाई शुरू की, जिसमें 5 जजों की पीठ ने दोषसिद्धि के लिए आवश्यक मामले की समीक्षा की। न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरेस और फ्लेवियो डिनो ने बोल्सोनारो को संबंधित आरोपों में दोषी पाया, जबकि न्यायाधीश लुईज फॉक्स ने बुधवार को उन्हें बरी करने के लिए मतदान किया।
रिपोर्ट के अनुसार, न्यायाधीश कारमेन लूसिया और क्रिस्टियानो जेनिन ने गुरुवार को उन्हें दोषी ठहराने के लिए अपने वोट डाले। हालांकि पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो के पास दोषसिद्धि को चुनौती देने का अवसर है। वह इस फैसले के खिलाफ 11 न्यायाधीशों वाले पूर्ण सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं। वर्तमान में 70 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति घर में नजरबंद हैं। ऐसे में, वह सुनवाई के अंतिम चरण में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस सजा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह इससे बहुत दुखी हैं। व्हाइट हाउस से निकलते हुए उन्होंने कहा, "मैं इससे बहुत दुखी हूं। मैं बोल्सोनारो को जानता हूं, वह एक बेहतरीन इंसान हैं। यह ब्राज़ील के लिए बहुत बुरा है।" ट्रंप ने इसे अपनी कानूनी लड़ाई से जोड़ दिया, मानो यह कोई "चुड़ैल का शिकार" हो। दरअसल ट्रंप और बोल्सोनारो की जोड़ी पुरानी है। दोनों दक्षिणपंथी पॉपुलिस्ट लीडर हैं, जो लोकतंत्र को "कमजोर" बताकर अपनी रैली में हुंकार भरते रहे।
अन्य प्रमुख खबरें
रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने में अमेरिका की मदद करेगा बीजिंग, ट्रंप अगले साल अप्रैल में जाएंगे चीन
Darshan Singh Murdered : कनाडा में भारतीय कारोबारी दर्शन सिंह की हत्या, गोलियों से भूना गया
ASEAN Summit 2025 में पीएम मोदी बोले- 21वीं सदी भारत और आसियान की है...
कनाडा के विज्ञापन पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, ट्रेड वार्ता पर लगाई रोक
भारतीय सेना और रॉयल आर्मी ऑफ ओमान की रणनीतिक वार्ता से रक्षा सहयोग को मिली नई दिशा
आसियान समिट में मलेशिया नहीं जाएंगे पीएम मोदी, दीपावली के कारण वर्चुअल माध्यम से देंगे संबोधन
दोहा में ऐतिहासिक सहमतिः अफगानिस्तान-पाकिस्तान ने संघर्ष विराम पर जताई सहमति
PM मोदी ट्रंप से डरते नहीं...अमेरिकी सिंगर ने राहुल गांधी को सुनाई खरी-खरी, बताया 'अयोग्य नेता'
डोनाल्ड ट्रंप का इज़रायली संसद में ऐतिहासिक स्वागत, नेतन्याहू ने दिया 'शांति पुरस्कार'
गाजा में युद्धविराम समझौताः सात इजरायली बंधकों को रेड क्रॉस को सौंपा गया, रो पड़े परिजन
अफगानिस्तान ने जम्मू-कश्मीर को बताया भारत का हिस्सा, बौखलाया पाकिस्तान... दिया ये रिएक्शन
पाकिस्तान पर अफगानिस्तान का पलटवार, 12 सैनिकों को मारा, कई चौकिंयां तबाह