IMC 2025: केंद्र की एनडीए सरकार में संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आत्मनिर्भर भारत और डिजिटल इंडिया से जुड़ा बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि एशिया का सबसे बड़ा टेक्नोलॉजी इवेंट इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2025, 8 अक्टूबर से शुरू होगा और इसमें ग्लोबल टेलीकॉम लीडर्स, इनोवेटर्स, स्टार्टअप्स और नीति निर्माता एक छत के नीचे आएंगे। करीब चार-दिन चलने वाले इस मेगा इवेंट में 6जी टेक्नोलॉजी के भविष्य, एआई नेटवर्क, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और अगली पीढ़ी के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया जाएगा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आयोजन की समीक्ष करते हुए कहा कि आईएमसी 2025 ग्लोबल टेलीकॉम सेक्टर में भारत के नेतृत्व को साबित करेगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि चार दिवसीय मेगा इवेंट ग्लोबल टेलीकॉम लीडर्स, इनोवेटर्स, स्टार्टअप्स और नीति निर्माताओं को एक छत के नीचे एकजुट करेगा और 6 जी, एआई-नेटिव नेटवर्क, सैटेलाइट कम्युनिकेशन और अगली पीढ़ी के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए रोडमैप को आकार देगा, जिससे ग्लोबल टेलीकॉम सेक्टर में भारत के नेतृत्व की पुष्टि होगी। इस वर्ष स्टार्टअप्स पर केंद्रित कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए, सिंधिया ने 'आईएमसी एस्पायर प्रोग्राम' की शुरुआत की घोषणा की, जो उद्यमियों को निवेशकों और वित्तीय संस्थानों से जोड़ेगा।
केंद्रीय मंत्री के अनुसार स्टार्टअप्स के लिए इस बार विशेष पहल के तहत ‘IMC Aspire Program’ की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्टार्टअप्स को वेंचर कैपिटलिस्ट्स, प्राइवेट इक्विटी प्रमोटर्स और निवेश बैंकरों से जोड़ना है। यही नहीं, पहली बार, लगभग 500 स्टार्टअप्स और 300 से अधिक निवेशक एक साथ आएंगे, जो स्टार्टअप्स और वेंचर फाइनेंसिंग के बीच सेतु का कार्य करेगा।
सिंधिया ने कहा कि भारत 6जी टेक्नोलॉजी की ग्लोबल रेस में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। 6जी के लिए मानक और प्रोटोकॉल पहले से ही विकसित किए जा रहे हैं और 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया भारत 6जी एलायंस इस प्रगति में एक प्रमुख भूमिका निभा रहा है। यह एलायंस आईएमसी 2025 की चर्चाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। इस कार्यक्रम में 'अंतरराष्ट्रीय एआई समिट' का भी आयोजन होगा, जहां विशेषज्ञ एआई में नई एडवांसमेंट और एप्लीकेशंस पर चर्चा करेंगे।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम आईएमसी के एक भाग के रूप में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समिट आयोजित कर रहे हैं। एक अन्य प्रमुख आकर्षण 'सैटकॉम शिखर सम्मेलन' होगा, जो सैटेलाइट कम्युनिकेशन सर्विसेज पर केंद्रित होगा। सिंधिया ने बताया कि सैटकॉम सेवाओं के लिए तीन लाइसेंस पहले ही प्रदान किए जा चुके हैं और इस विषय पर इस आयोजन के दौरान गहन चर्चा की जाएगी। इसके अलावा, डेटा सुरक्षा और यूजर्स की सुरक्षा पर एक 'साइबर सिक्योरिटी समिट' भी आयोजित की जाएगी। सिंधिया ने कहा कि दूरसंचार सेवाएं प्रदान करना जितना महत्वपूर्ण है, हमारे 1.2 अरब ग्राहकों की सुरक्षा और कल्याण सुनिश्चित करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
अन्य प्रमुख खबरें
Cloudflare Down: क्लाउडफ्लेयर में आई तकनीकी गड़बड़ी, X से लेकर ChatGPT तक सैकड़ों वेबसाइट्स ठप
स्मार्ट पोर्टेबल डिटेक्शन तकनीक की बड़ी सफलता, पानी और भोजन में कीटनाशक पकड़ना संभव
एप्पल ने लॉन्च किया नया 'लिक्विड ग्लास' सेक्शन
Poco F8 Pro का रिटेल बॉक्स लीक, 'Sound By Bose' ब्रांडिंग के साथ, चार्जर नहीं मिलेगा बॉक्स में
करियर प्लानिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग में एआई की अहम भूमिका
6G टेक्नोलॉजी की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत
फेस्टिव सीजन और जीएसटी 2.0 सुधार से बढ़ी डिजिटल पेमेंट की रफ्तार
ग्लोबल मंच पर धूम मचा रहा भारत का डिजिटल पेमेंट UPI, मलेशिया में भी इस्तेमाल पर सहमति
साइबर हब से भारत के नागरिकों को खतरा: रिपोर्ट
अडानी और गूगल के बीच बड़ी साझेदारीः विशाखापत्तनम में बनाएंगे भारत का सबसे बड़ा एआई डेटा सेंटर
लेंस्कार्ट का नया इनोवेशन..! स्मार्ट ग्लास से होगा UPI लेन-देन
भविष्य में चरखे की तरह आत्मनिर्भरता का प्रतीक होगा सेमीकंडक्टरः ज्योतिरादित्य सिंधिया
गूगल का 'एआई मोड' अब सात नई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध