Ranveer Singh FIR: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह पिछले कई दिनों से लगातार सुर्खियों बने हुए हैं। एक ओर जहां उनकी फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। तो वहीं दूसरी तरफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप FIR दर्ज की गई है। शिकायत प्रशांत मेथिल नाम के एक वकील ने दर्ज कराई है। दरअसल उन्होंने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) के मंच से ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांताराः चैप्टर 1' (Kantara: Chapter 1) के एक सीन की नकल की थी, जिसे लेकर बवाल खड़ा हो गया था।
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने बुधवार को 'कांतारा' एक्टर ऋषभ शेट्टी के सामने ''दैवा' की नकल करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया। इस घटना पर देश भर के कई लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस घटना की कानूनी जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता प्रशांत मेथिल का आरोप है कि रणवीर सिंह ने मंच पर देवता चामुंडी दैव और पारंपरिक दैव पूजा का अपमान किया।
FIR में कहा गया है कि रणवीर सिंह पर भारतीय दंड संहिता की तीन धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। पहली धारा सार्वजनिक शांति और सामाजिक सद्भाव को प्रभावित करने से संबंधित है। दूसरी धारा जानबूझकर किसी धर्म या विश्वास का अपमान करने से संबंधित है। तीसरी धारा किसी भी व्यक्ति की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से किए गए शब्दों, कार्यों और हाव-भाव पर लागू होती है।
आरोपी है कि चामुंडी दैव कर्नाटक के तटीय क्षेत्रों में एक पूजनीय संरक्षक देवता हैं, जो दिव्य स्त्री शक्ति का प्रतीक हैं। रणवीर सिंह ने मंच पर फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' का एक सीन की नकल की थी, जो चामुंडी दैव की पूजा से संबंधित था। जबकि एक्टर से मंच पर यह सीन न करने का अनुरोध किया गया था, बावजूद इसके उन्होंने ऐसा किया और चांमुडी दैव (जो एक पूजनीय रक्षक देवता हैं) को “महिला भूत” कहा।)
शिकायतकर्ता का आरोप है कि रणवीर सिंह के काम जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण थे, जिनका मकसद लाखों हिंदू भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना था। इस काम से समाज में धार्मिक नफरत फैलने का खतरा है। शिकायत में कहा गया है कि चामुंडी दैव को भूत कहना निंदनीय और अपमानजनक है। ऐसे बयान को हिंदू धर्म की परंपराओं और मान्यताओं का गंभीर अपमान माना जाता है। शिकायतकर्ता ने साफ किया कि चामुंडी दैव उनके परिवार की देवता हैं और वे बचपन से उनकी पूजा करते आ रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Abhijit Majumdar Death: मशहूर संगीतकार अभिजीत मजूमदार का निधन, AIIMS भुवनेश्वर में ली अंतिम सांस
KRK Arrested: ओशिवारा फायरिंग केस में एक्टर कमाल आर खान अरेस्ट, KRK ने कबूल किया जुर्म
Border 2 Review: सनी देओल की दमदार एक्टिंग, वरुण का जोश...भावना और राष्ट्रप्रेम से लबरेज है बॉर्डर 2
मर्दानी से थप्पड़ तक: बदली हीरोइन की परिभाषा, बॉलीवुड ने महिलाओं की आवाज को बनाया ताकत
कुष्ठ रोग पर बॉलीवुड सितारों की जंग: डिंपल कपाड़िया से अमिताभ बच्चन और आर माधवन तक ने फैलाई जागरूकता
Daldal Teaser Out: भूमि पेडनेकर की 'दलदल' का खतरनाक ट्रेलर जारी, बर्बरता देख कांप उठेगी रूह
Panchayat Season 5: सचिव जी और रिंकी की होगी शादी ! पंचायत सीजन 5 की रिलीज को लेकर आया बड़ा अपडेट
अक्षय कुमार की कार ने ऑटो को मारी जोरदार टक्कर ! ड्राइवर की हालत नाजुक, पीड़ित के भाई ने की ये मांग