Mardaani 3 Review: क्राइम-थ्रिलर फ्रेंचाइजी 'मर्दानी' का तीसरा पार्ट, 'मर्दानी-3', सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गया है। एक बार फिर रानी मुखर्जी (Rani Mukerji ) बहादुर ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के अवतार में नज़र आ रही हैं, जो क्रिमिनल एक्टिविटीज़ को रोकने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल देती हैं। फिल्म को रिलीज के बाद से ही दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक बार फिर रानी अपनी एक्टिंग से अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं।
फिल्म की शुरुआत एक हाई-प्रोफाइल किडनैपिंग से होती है। मामला गंभीर है, क्योंकि पीड़ित एक एम्बेसडर की बेटी है, लेकिन कहानी में तब ट्विस्ट आता है जब पता चलता है कि केयरटेकर के बच्चे को भी किडनैप कर लिया गया है। जैसे ही शिवानी शिवाजी रॉय (रानी मुखर्जी) जांच करती है, उसे 'अम्मा' (Mallika Prasad) द्वारा चलाए जा रहे एक काले साम्राज्य का पता चलता है। यह अम्मा वैसी नहीं है जो लोरी गाती है; यह वैसी है जो अपनी क्रूरता से आपको अंदर तक डरा देती है।
'मर्दानी' फ्रेंचाइजी में दमदार विलेन देने की परंपरा रही है, और अम्मा उस लिस्ट में सबसे ऊपर है। वह सनकी है, डरावनी है, और भिखारी-माफिया के साथ मिलकर मासूम बच्चों की ज़िंदगी से खेलती है। जब शिवानी शिवाजी रॉय इस अम्मा का सामना करती है तो क्या होता है? क्या इस कहानी में अम्मा ही अकेली विलेन है? यह जानने के लिए आपको 'मर्दानी 3' थिएटर में देखनी होगी।
फिल्म देखने वाले एक दर्शक ने कहा, "यह फिल्म चाइल्ड ट्रैफिकिंग जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है, जो समाज की कड़वी सच्चाई को सामने लाती है। फिल्म में रानी मुखर्जी का रोल बहुत दमदार है, और फिल्म शुरू से आखिर तक दर्शकों को बांधे रखने की कोशिश करती है। फिल्म थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर है। फिल्म में विलेन के तौर पर नए चेहरों को पेश किया गया है, लेकिन अगर हम इसकी तुलना मर्दानी-1 और मर्दानी-2 से करें, तो मर्दानी-3 थोड़ी कमज़ोर है। यह फिल्म एक बार देखने लायक है।"
एक और दर्शक ने कहा, "हम क्राइम-थ्रिलर फ्रेंचाइजी 'मर्दानी' की वजह से फिल्म का तीसरा पार्ट देखने आए थे, और फिल्म सच में शानदार है। रानी मुखर्जी ने फिल्म में दमदार एक्शन किया है, लेकिन कभी-कभी फिल्म थोड़ी धीमी हो जाती है, लेकिन कुल मिलाकर यह एक अच्छी फिल्म है। तीनों फिल्मों की कहानी अलग-अलग रही है, लेकिन तीनों पार्ट अपने-अपने तरीके से अच्छे हैं। सभी को यह फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए क्योंकि यह समाज के खतरनाक मुद्दों को दिखाती है।"
एक अन्य ने कहा- "फिल्म की कहानी के साथ-साथ रानी की एक्टिंग भी कमाल की है। जिस तरह से रानी सिचुएशन को हैंडल करती हैं और एक्शन करती हैं, वह दिल को छू लेने वाला है।" उन्होंने आगे कहा, "फिल्म की स्क्रीनप्ले, कहानी और दूसरे एक्टर्स की परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छी है। फिल्म देखते समय आप बोर नहीं होंगे। फिल्म यह मैसेज भी देने की कोशिश करती है कि हमारी रक्षा के लिए हमारी पुलिस जो काम करती है, वह कितना खतरनाक है। मेरा मानना है कि यह फिल्म परिवार के साथ देखनी चाहिए।"
गौरतलब है कि फिल्म देखने वाले दर्शक रानी मुखर्जी की परफॉर्मेंस से बहुत प्रभावित हुए। फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले की भी बहुत तारीफ हो रही है। दर्शकों के प्यार को देखते हुए फिल्म ओपनिंग डे पर कितने करोड़ कमाएगी, यह तो समय ही बताएगा, लेकिन अभी के लिए फिल्म को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
'मर्दानी 3' में रानी मुखर्जी ने एक बार फिर समाज की कड़वी सच्चाइयों को सामने लाया है। फिल्म में रानी मुखर्जी की दमदार परफॉर्मेंस और निडर अंदाज़ दर्शकों का दिल जीत रहा है। 'मर्दानी 3' का पहला हाफ इतना ज़बरदस्त है कि आप पलक झपकाना भूल जाएंगे। यह सिर्फ केस सुलझाने के बारे में नहीं है, बल्कि उस सिस्टम को बेनकाब करने के बारे में है जो मासूमों के खून पर फलता-फूलता है।
अन्य प्रमुख खबरें
Akanksha Awasthi: अभिनेत्री आकांक्षा पर 11.5 करोड़ की ठगी का आरोप, 200 करोड़ का लालच देकर हुई फुर्र
Dhurandhar OTT Release: फैंस के साथ हुआ धोखा ! ओटीटी पर फिल्म 'धुरंधर' देख भड़के लोग
Ranveer Singh: कांतारा विवाद में बुरे फंसे ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह, FIR दर्ज
Abhijit Majumdar Death: मशहूर संगीतकार अभिजीत मजूमदार का निधन, AIIMS भुवनेश्वर में ली अंतिम सांस
KRK Arrested: ओशिवारा फायरिंग केस में एक्टर कमाल आर खान अरेस्ट, KRK ने कबूल किया जुर्म
Border 2 Review: सनी देओल की दमदार एक्टिंग, वरुण का जोश...भावना और राष्ट्रप्रेम से लबरेज है बॉर्डर 2
मर्दानी से थप्पड़ तक: बदली हीरोइन की परिभाषा, बॉलीवुड ने महिलाओं की आवाज को बनाया ताकत
कुष्ठ रोग पर बॉलीवुड सितारों की जंग: डिंपल कपाड़िया से अमिताभ बच्चन और आर माधवन तक ने फैलाई जागरूकता
Daldal Teaser Out: भूमि पेडनेकर की 'दलदल' का खतरनाक ट्रेलर जारी, बर्बरता देख कांप उठेगी रूह
Panchayat Season 5: सचिव जी और रिंकी की होगी शादी ! पंचायत सीजन 5 की रिलीज को लेकर आया बड़ा अपडेट