Nupur Sanon Wedding: बहन नूपुर की शादी में कृति सेनन ने लूटी महफिल, हल्दी से लेकर संगीत तक खूब मचाया धमाल

खबर सार :-
Nupur Sanon Wedding : बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी बहन नूपुर सेनन की शादी की वजह से सुर्खियों में हैं। कृति ने नूपुर की शादी के खास पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें दोनों बहनों के बीच प्यार, मस्ती और इमोशनल बॉन्ड साफ दिख रहा है। शादी की रस्मों से लेकर डांस तक, हर तस्वीर ने फैंस का दिल जीत लिया है।

Nupur Sanon Wedding: बहन नूपुर की शादी में कृति सेनन ने लूटी महफिल, हल्दी से लेकर संगीत तक खूब मचाया धमाल
खबर विस्तार : -

Nupur Sanon Wedding: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) का परिवार इन दिनों अपनी छोटी बहन नूपुर की शादी की वजह से सुर्खियों में है। मुख्य शादी की रस्म खत्म होने के बाद, कृति सैनन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं।

Nupur Sanon Wedding: कृति सेनन ने शेयर की शादी की तस्वीरें 

इन तस्वीरों में कृति सेनन अपने परिवार और दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती दिख रही हैं। एक तस्वीर में वह हल्दी की रस्म करती दिख रही हैं, जबकि दूसरी में वह संगीत में एन्जॉय करती दिख रही हैं। कलीरे और चूड़ा पहनने जैसी रस्मों की तस्वीरें भी पोस्ट की गईं। एक्ट्रेस ने लंबा कैप्शन लिखने के बजाय पोस्ट के साथ छोटा सा कैप्शन लिखा: "वेडिंग डंप।"

Kriti Sanon ने अपनी बहन की शादी में ब्राइड्समेड का रोल निभाया और हर रस्म में एक्टिवली हिस्सा लिया। एक्ट्रेस की पोस्ट को उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। वे कमेंट सेक्शन में दोनों बहनों के बीच प्यार, परिवार की खुशी और रंगीन शादी की तारीफ कर रहे हैं।

क्रिश्चियन और हिंदू रीति-रिवाज में हुई शादी

बता दें कि नूपुर सेनन ने सिंगर स्टेबिन बेन से शादी की है। शादी उदयपुर में हुई और काफी ग्रैंड और यादगार थी। शादी की रस्में 9 से 11 जनवरी तक चलीं। पहले ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार व्हाइट वेडिंग हुई, जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने सफेद कपड़ों में कसमें खाईं। इसके बाद हिंदू परंपरा के अनुसार फेरे हुए। यह एक इंटरफेथ शादी थी, जिसमें पंजाबी और ईसाई रीति-रिवाजों का खूबसूरत मेल देखने को मिला। इस खास मौके पर परिवार और करीबी दोस्त मौजूद थे।

Kriti Sanon: मुंबई में हुआ था रिसेप्शन 

उदयपुर में शादी की रस्म के बाद, नूपुर और स्टेबिन ने मुंबई में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के अपने कई दोस्तों के लिए रिसेप्शन होस्ट किया। इसमें सलमान खान, मौनी रॉय, फराह खान और दिशा पटानी सहित कई सेलेब्रिटी शामिल हुए। सिंगर तलविंदर भी रिसेप्शन में दिखे। दिलचस्प बात यह है कि सोशल मीडिया यूज़र्स सिंगर का नाम एक्ट्रेस दिशा पटानी से जोड़ रहे हैं, और अंदाजा लगा रहे हैं कि वे रिलेशनशिप में हैं। नूपुर और स्टेबिन की उदयपुर में शादी के बाद दोनों को एक साथ भी देखा गया था।

अन्य प्रमुख खबरें