Bhojpuri Actress Akanksha Awasthi: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस आकांक्षा अवस्थी और उनके पति पर 11.5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है। उनके खिलाफ मुंबई के पंतनगर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। शिकायत कस्टम क्लीयरेंस के बिजनेस से जुड़े पीड़ित हितेश कांतिलाल अजमेरा ने दर्ज कराई है। व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
आरोप है कि आकांक्षा अवस्थी, उनके पति विवेक कुमार उर्फ अभिषेक कुमार सिंह चौहान और उनके साथियों ने फिल्म इंडस्ट्री में मजबूत कनेक्शन और बड़े मुनाफे का लालच देकर पीड़ित से पैसे ऐंठे। शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री में प्रभावशाली व्यक्ति बताया। एक्ट्रेस आकांक्षा ने अंधेरी (पश्चिम) में स्थित अपने फिल्म स्टूडियो 'AKS पाठशाला एंटरटेनमेंट' का मालिकाना हक होने का दावा किया, जहां भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग होती है और नए कलाकारों को ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने स्टूडियो का मालिकाना हक, शोहरत और 200 करोड़ रुपये का ब्याज-मुक्त लोन देने का वादा किया।
इसके अलावा, एक्ट्रेस के पति विवेक कुमार ने बिहार के बेतिया (पश्चिम चंपारण) के एक गोदाम में 300 करोड़ रुपये कैश फंसे होने की कहानी सुनाई। उन्होंने दावा किया कि कानूनी कारणों से पैसा नहीं निकाला जा सकता और उसे निकालने के लिए इन्वेस्टमेंट की जरूरत है। बदले में, उन्होंने चार दिनों के अंदर बिना ब्याज के 200 करोड़ रुपये लौटाने का वादा किया। एक्ट्रेस ने खुद पीड़ित को इस बात का भरोसा दिलाया।
जानकारी के अनुसार, मार्च और जुलाई 2024 के बीच, पीड़ित ने कुल 11.5 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किए। अपनी विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए, वे उसे पटना ले गए और कथित गोदाम से जुड़े दस्तावेज दिखाए। बेतिया जाने का प्लान भी बनाया गया था। 5 जुलाई 2024 को, बेतिया जाते समय, विवेक कुमार मिठाई खरीदने के बहाने कार से उतरे और फिर गायब हो गए। उनका मोबाइल फोन बंद था। कुछ दिनों तक आरोपियों ने बहाने बनाए, लेकिन बाद में वे बिना किसी निशान के गायब हो गए।
अन्य प्रमुख खबरें
Dhurandhar OTT Release: फैंस के साथ हुआ धोखा ! ओटीटी पर फिल्म 'धुरंधर' देख भड़के लोग
Ranveer Singh: कांतारा विवाद में बुरे फंसे ‘धुरंधर’ रणवीर सिंह, FIR दर्ज
Abhijit Majumdar Death: मशहूर संगीतकार अभिजीत मजूमदार का निधन, AIIMS भुवनेश्वर में ली अंतिम सांस
KRK Arrested: ओशिवारा फायरिंग केस में एक्टर कमाल आर खान अरेस्ट, KRK ने कबूल किया जुर्म
Border 2 Review: सनी देओल की दमदार एक्टिंग, वरुण का जोश...भावना और राष्ट्रप्रेम से लबरेज है बॉर्डर 2
मर्दानी से थप्पड़ तक: बदली हीरोइन की परिभाषा, बॉलीवुड ने महिलाओं की आवाज को बनाया ताकत
कुष्ठ रोग पर बॉलीवुड सितारों की जंग: डिंपल कपाड़िया से अमिताभ बच्चन और आर माधवन तक ने फैलाई जागरूकता
Daldal Teaser Out: भूमि पेडनेकर की 'दलदल' का खतरनाक ट्रेलर जारी, बर्बरता देख कांप उठेगी रूह
Panchayat Season 5: सचिव जी और रिंकी की होगी शादी ! पंचायत सीजन 5 की रिलीज को लेकर आया बड़ा अपडेट