Akshay Kumar Car Accident : मुंबई की सड़क पर मचा हड़कंप! अक्षय कुमार के काफिले की कार का भीषण एक्सीडेंट

खबर सार :-
Akshay Kumar Car Accident : मुंबई में अक्षय कुमार के सिक्योरिटी काफिले की कार के साथ हुए सड़क हादसे ने सुर्खियां बटोरीं। जानिए किन-किन बॉलीवुड और टीवी सेलेब्रिटीज़ का नाम पहले भी कार एक्सीडेंट से जुड़ चुका है।

Akshay Kumar Car Accident : मुंबई की सड़क पर मचा हड़कंप! अक्षय कुमार के काफिले की कार का भीषण एक्सीडेंट
खबर विस्तार : -

Akshay Kumar Car Accident : मुंबई की सड़कों पर सोमवार रात हुआ एक सड़क हादसा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। वजह है इस दुर्घटना में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के सुरक्षा काफिले की कार का शामिल होना। यह घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि चमक-दमक और सुरक्षा घेरे के बावजूद सड़क पर खतरे सभी के लिए बराबर होते हैं।

Akshay Kumar Car Accident : अक्षय के काफिले में चल रही इनोवा को तेज रफ्तार मर्सिडीज ने मारी टक्कर 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुहू इलाके में रात करीब साढ़े आठ बजे अक्षय कुमार के काफिले में चल रही एक इनोवा कार (Innova car) को पीछे से तेज रफ्तार मर्सिडीज ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक ऑटो-रिक्शा से जा भिड़ी। टक्कर के बाद ऑटो पलट गया, जिससे उसमें सवार चालक और एक यात्री को गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। राहत की बात यह रही कि अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना इस हादसे में पूरी तरह सुरक्षित रहे। बताया गया कि दोनों उसी काफिले की दूसरी गाड़ी में सवार थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मर्सिडीज चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Akshay Kumar Car Accident : इससे पहले भी कई फिल्मी और टीवी सितारे ऐसी घटनाओं का कर चुके हैं सामना 

यह पहला मौका नहीं है जब किसी नामी हस्ती का नाम सड़क हादसे से जुड़ा हो। इससे पहले भी कई फिल्मी और टीवी सितारे ऐसी घटनाओं का सामना कर चुके हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही (Nora Fatehi) कुछ समय पहले मुंबई के अंबोली इलाके में एक कार दुर्घटना में घायल हो गई थीं। वह सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल (Sunburn Music Festival) में परफॉर्मेंस के लिए जा रही थीं, तभी उनकी कार को एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उन्हें मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जांच में सामने आया कि दूसरी कार का चालक शराब के नशे में था और तेज व लापरवाह ड्राइविंग कर रहा था। खास बात यह रही कि चोट लगने के बावजूद नोरा ने उसी शाम मंच पर उतरकर परफॉर्म किया और प्रोफेशनलिज़्म की मिसाल पेश की। टीवी जगत भी सड़क हादसों से अछूता नहीं रहा है। लोकप्रिय शोज ‘कुमकुम भाग्य’, ‘नागिन’ और ‘बिग बॉस ओटीटी’ से पहचान बनाने वाले अभिनेता जीशान खान (Zeeshan Khan) की कार भी वर्सोवा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। सामने से आ रही एक अन्य कार से उनकी गाड़ी की सीधी भिड़ंत हुई, जिससे कार के एयरबैग तक खुल गए। सौभाग्य से जीशान को गंभीर चोट नहीं आई और उन्होंने खुद पुलिस स्टेशन जाकर घटना की शिकायत दर्ज कराई। 

Akshay Kumar Car Accident : विदेशों में रह रहे सेलेब्रिटीज़ भी हो चुके हैं हादसे का शिकार

विदेशों में रह रहे सेलेब्रिटीज़ के साथ भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। अभिनेत्री रंभा (Rambha), जिनका असली नाम विजयलक्ष्मी (Vijayalakshmi)  है, कनाडा में एक गंभीर सड़क दुर्घटना का शिकार हुई थीं। हादसे के समय कार में उनके बच्चे और नैनी भी मौजूद थे। हालांकि सभी सुरक्षित रहे, लेकिन एहतियात के तौर पर उनकी छोटी बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रंभा ने सोशल मीडिया पर क्षतिग्रस्त कार की तस्वीरें साझा कर अपने प्रशंसकों से दुआ करने की अपील की थी। वहीं, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार और प्रोफेशनल रेसर अजित कुमार भी एक्सीडेंट की खबरों में रह चुके हैं। पुर्तगाल में एक मोटरस्पोर्ट इवेंट के अभ्यास सत्र के दौरान उनकी रेसिंग कार ट्रैक पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। अजित कुमार ने बाद में स्पष्ट किया कि हादसा मामूली था और किसी को चोट नहीं आई। इससे पहले दुबई में 24 घंटे की रेस की प्रैक्टिस के दौरान भी उनकी कार बैरियर से टकरा चुकी है। इन सभी घटनाओं से एक बात साफ है कि सड़क पर सतर्कता बेहद जरूरी है। चाहे आम नागरिक हो या बड़ा सितारा, एक छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे का कारण बन सकती है।

अन्य प्रमुख खबरें