WPL Auction 2026: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए मेगा ऑक्शन आज नई दिल्ली में हुआ, जहां सभी पांच टीमों ने खिलाड़ियों के लिए भारी बोली लगाई। सीमित रिटेंशन के कारण, सभी फ्रेंचाइजी ने लगभग नई टीमें बनाईं। दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ऑक्शन में सबसे महंगी खरीदी गईं, जिन्हें UP वॉरियर्स ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा। जबकि शिखा पांडे को यूपी वॉरियर्स ने उन्हें 2.4 करोड़ की भारी-भरकम राशि देकर अपनी टीम में शामिल किया। अमेलिया केर को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं अरुंधति रेड्डी को RCB ने 75 लाख में खरीदा।
UP वॉरियर्स
दीप्ति शर्मा,फोएबे लिचफील्ड, आशा सोभना, सोफी एक्लेस्टोन, शिखा पांडे, मेग लैनिंग, डिएंड्रा डॉटिन, किरण नवगिरे, क्रांति गौड़, श्वेता सहवाग, हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, सुमन मीना, सिमरन शेख, जी त्रिशा, प्रतीक रावल।
जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एनाबेल सदरलैंड,मैरिज़ान कैप, श्री चरनी, चिनेल हेनरी, लॉरा वोल्वार्ड्ट, निकी प्रसाद, स्नेह राणा, लिज़ेल ली, दिया यादव, ममता मादिवाला, तानिया भाटिया,नंदनी शर्मा, मीनू मणि, लूसी हैमिल्टन।
बेथ मूनी, सोफी डिवाइन, एश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहम, भारती फुलमाली, काश्वी गौतम, रेणुका सिंह, यस्तिका भाटिया, अनुष्का शर्मा, तनुजा कंवर, कनिका आहूजा, टिटस साधु, हैप्पी कुमारी, किम गार्थ, शिवानी सिंह, डेनियल वायट-हॉज, आयुषी सोनी, राजेश्वरी गायकवाड़।
स्मृति मंधाना, ऋचा घोष, एलिस पेरी, लॉरेन बेल, पूजा वस्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, नादिन डी क्लर्क, श्रेयंका पाटिल, जॉर्जिया वोल, लिंसे स्मिथ, प्रेमा रावत, गौतमी नाइक, प्रथ्यूषा कुमार, दयालन हेमलता।
नैट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, हरमनप्रीत कौर, हेली मैथ्यूज, अमनजोत कौर, सजीवना सजना, शबनम इस्माइल, गुनालन कुलकर्णी, निकोला कैरी, संस्कृति गुप्ता, राहील फिरदौस, पूनम खेमंदर, त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी, साइका इशाक, मिली इलिंगवर्थ।
अन्य प्रमुख खबरें
Ireland vs Bangladesh: आयरलैंड ने किया बड़ा उलटफेर, पहले T20 में बांग्लादेश पर दर्ज की धमाकेदार जीत
Ireland vs Bangladesh 1st T20: आयरलैंड के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
'मैं टेलीविजन पर कुछ फेंक दूंगा,' इंग्लैंड के टेस्ट खेलने के तरीके पर भड़के इयान बॉथम
बचपन में गलियों में लड़कों के साथ खेला क्रिकेट... फिर बनीं देश की स्टार महिला क्रिकेटर
Smriti Mandhana Wedding: स्मृति मंधाना के पिता की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, शादी टली
IND vs SA ODI: वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, केएल राहुल बने कप्तान, इन खिलाड़ियों की मिली जगह
Ind vs SA 2nd Test Day-2 : भारतीय गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बने शतकवीर सेनुरन मुथुसामी