IND vs SA: कोहली-गायकवाड़ पर भारी पड़ी मार्करम की पारी, रायपुर में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत

खबर सार :-
IND vs SA 2nd ODI Live Score: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना सातवां ODI शतक (Virat Kohli Centuries) और इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक बनाया। उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ के साथ 195 रन की यादगार पार्टनरशिप भी की, जिन्होंने भी अपना पहला शतक बनाया। भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा है। जिसे मेहमान टीम ने 49.2 ओवर में हासिल कर लिया।

IND vs SA: कोहली-गायकवाड़ पर भारी पड़ी मार्करम की पारी, रायपुर में साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत
खबर विस्तार : -

IND vs SA 2nd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका ने शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरा ODI 4 विकेट से जीता। इसी के साथ मेहमान टीम ने तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाने के बाद रांची में खेले गए पहले वनडे मैच को 17 रन से अपने नाम किया था। अब सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाना है, जिसके बाद पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज का आयोजन होगा।

IND vs SA 2nd ODI Live Score: रायपुर में टूटा वनडे इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड

इस मैच में दोनों टीमों ने मिलकर 720 रन बनाए, जो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ODI इतिहास में किसी भी टीम का सबसे बड़ा टोटल है। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए तय 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए। जवाब में, साउथ अफ्रीका ने 49.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 362 रन बनाए। इसका मतलब है कि दोनों देशों ने मिलकर कुल 720 रन बनाए। इससे पहले, भारत और साउथ अफ्रीका ने 30 नवंबर को रांची में खेले गए सीरीज़ के पहले ODI में कुल 681 रन बनाए थे।

क्रिकेट इतिहास में एक ODI मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के नाम है, जिन्होंने 12 मार्च 2006 को जोहान्सबर्ग में खेले गए मैच में कुल 872 रन बनाए थे। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 434 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट खोकर 438 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

IND vs SA 2nd ODI Live Score: भारत ने दिया था 359 रन का टारगेट 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में खेले गए दूसरे ODI में विराट कोहली और रुतुराज गायकवाड़ की सेंचुरी की बदौलत भारत ने 358 रन बनाए। कोहली 102 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि गायकवाड़ ने 105 रन का योगदान दिया। कप्तान केएल राहुल ने भी 66 रन जोड़े। विरोधी टीम के लिए मार्को जेनसन ने दो विकेट लिए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 49.2 ओवर में मैच जीत लिया। टीम के लिए एडेन मार्करम ने 98 बॉल पर 110 रन बनाए, जबकि मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 68 रन का योगदान दिया। इसके अलावा, डेवाल्ड ब्रेविस ने 54 रन बनाए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट लिए।

अन्य प्रमुख खबरें