India vs South Africa के बीच टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या की वापसी

खबर सार :-
भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपना स्क्वॉड घोषित किया। हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है, और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। सीरीज का आयोजन 2025 दिसंबर में होगा, जो 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण है।

India vs South Africa के बीच टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पंड्या की वापसी
खबर विस्तार : -

IND Vs SA T20I Team Announcement : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में हार्दिक पंड्या की वापसी से टीम मजबूत हुई है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। गिल फिलहाल बीसीसीआई के COE से फिटनेस क्लियरेंस का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें कोलकाता में टेस्ट सीरीज के दौरान गर्दन में चोट लगी थी। यह टी20 सीरीज भारतीय टीम के लिए आगामी 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में जो खिलाड़ी चयनित हुए हैं, वही वर्ल्ड कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 India vs South Africa  : सूर्यकुमार यादव को कमान और पाड्या की वापसी

टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड में कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल का नाम तय किया गया है। टीम में हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी शामिल हैं।

 India vs South Africa  : एडेन मार्करम करेंगे साउथ अफ्रीका की टीम का नेतृत्व

साउथ अफ्रीका की टीम का नेतृत्व एडेन मार्करम करेंगे, और उनके साथ क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्किया, लुंगी एंगिडी जैसे प्रमुख खिलाड़ी होंगे। टी20 सीरीज का शेड्यूल भी घोषित किया गया है। यह सीरीज 9 दिसंबर को कटक से शुरू होगी। इसके बाद, 11 दिसंबर को मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़), 14 दिसंबर को धर्मशाला, 17 दिसंबर को लखनऊ और 19 दिसंबर को अहमदाबाद में मुकाबले खेले जाएंगे।

टीम इंडिया का टी20 स्क्वॉड

Image

 सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर

 India vs South Africa  : साउथ अफ्रीका का टी20 स्क्वॉड

 एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्काे जानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्किया, ट्रिस्टन स्टब्स

सीरीज शेड्यूलः

 9 दिसंबर: कटक
 11 दिसंबर: मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़)
 14 दिसंबर: धर्मशाला
 17 दिसंबर: लखनऊ
 19 दिसंबर: अहमदाबाद
 

अन्य प्रमुख खबरें