IND Vs SA T20I Team Announcement : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज में हार्दिक पंड्या की वापसी से टीम मजबूत हुई है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। गिल फिलहाल बीसीसीआई के COE से फिटनेस क्लियरेंस का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें कोलकाता में टेस्ट सीरीज के दौरान गर्दन में चोट लगी थी। यह टी20 सीरीज भारतीय टीम के लिए आगामी 2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। माना जा रहा है कि इस सीरीज में जो खिलाड़ी चयनित हुए हैं, वही वर्ल्ड कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड में कप्तान सूर्यकुमार यादव होंगे, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल का नाम तय किया गया है। टीम में हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी शामिल हैं।
साउथ अफ्रीका की टीम का नेतृत्व एडेन मार्करम करेंगे, और उनके साथ क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्किया, लुंगी एंगिडी जैसे प्रमुख खिलाड़ी होंगे। टी20 सीरीज का शेड्यूल भी घोषित किया गया है। यह सीरीज 9 दिसंबर को कटक से शुरू होगी। इसके बाद, 11 दिसंबर को मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़), 14 दिसंबर को धर्मशाला, 17 दिसंबर को लखनऊ और 19 दिसंबर को अहमदाबाद में मुकाबले खेले जाएंगे।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर
एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक, टोनी डी जोरजी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्काे जानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्किया, ट्रिस्टन स्टब्स
9 दिसंबर: कटक
11 दिसंबर: मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़)
14 दिसंबर: धर्मशाला
17 दिसंबर: लखनऊ
19 दिसंबर: अहमदाबाद
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs BAN U19 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने ठोका शानदार अर्धशतक
BBL में बाबर आजम की भयंकर बेइज्जती ! स्टीव स्मिथ ने नहीं दी स्ट्राइक, झल्लाकर कर डाला ये काम
एशेज में वेबस्टर की जगह जोश इंग्लिस को मौका देना हैरान करने वाला : रिकी पोंटिंग
Washington Sundar : भारत के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आगामी T20i सीरीज़ से बाहर
IND vs NZ 2nd ODI Live Score: राहुल का शतक गया बेकार, न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया
ICC rankings: विराट कोहली बने ODI के नए 'किंग', रोहित शर्मा को हुआ भारी नुकसान