IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला रविवार को BCA स्टेडियम में खेले खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए। भारत को मैच जीतने के लिए 301 रनों की चुनौती मिली है। डेरिल मिशेल, डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स ने न्यूजीलैंड को एक बड़ा स्कोर बनाने में अहम भूमिका निभाई, तीनों ने अर्धशतक बनाए।
इससे पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। डेवोन कॉनवे और हेनरी निकोल्स की बदौलत न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत मिली। दोनों बल्लेबाजों ने 21.4 ओवर में 117 रनों की साझेदारी की। हेनरी निकोल्स 69 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 62 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि कॉनवे 67 गेंदों में 1 छक्के और 6 चौकों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद, डेरिल मिशेल ने कई छोटी साझेदारियां कीं, जिससे टीम का स्कोर 237 तक पहुंचा।
डेरिल मिशेल एक छोर पर टिके रहे और 71 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौकों की मदद से 84 रनों की पारी खेली। उन्होंने आठवें विकेट के लिए क्रिश्चियन क्लार्क के साथ 42 रन भी जोड़े। क्लार्क 17 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड ने अपने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए। भारत के लिए मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया।
NZ Playing XI: हेनरी निकोल्स, डेवोन कॉनवे, विल यंग, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फॉक्स, काइल जैमीसन, आदित्य अशोक, क्रिश्चियन क्लार्क।
IND Playing XI: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज ।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से दी शिकस्त, विराट कोहली ने रचा इतिहास
IND vs NZ 1st ODI Live Score: भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
WPL 2026 : महिला प्रीमियर लीग में आज होंगे दो बड़े मुकाबले, इन टीमों के बीच होगा घमासान
‘बैट-आर’ की धुन पर दोस्ती: सुनील गावस्कर का जेमिमा रोड्रिग्स को अनोखा तोहफा
न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम में होगे बड़े बदलाव, ईसीबी ने दिए संकेत
T20 World Cup से पहले टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन, चोटिल तिलक वर्मा न्यूजीलैंड सीरीज से होंगे बाहर !
SL vs PAK 1st T20 Highlights: पहले टी20 में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से दी शिकस्त
SL vs PAK 1st T20I: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान पहला टी20, विश्व कप की तैयारी परखने उतरेंगी दोनों टीमें
PAK vs SL T20 Series : श्रीलंका और पाकिस्तान में पहला मुकाबला आज, किसका पलड़ा रहा है भारी?