YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई मशहूर यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। 17 मई को हिसार पुलिस ने ज्योति को गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा की चार दिन पुलिस रिमांड और बढ़ गई है। फिलहाल ज्योति उनसे पूछताछ जारी है। इस जासूसी मामले में हर दिन नये-नये खुलासे हो रहे है। ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद न सिर्फ वो बल्कि उनकी ग्लैमरस इंटरनेशनल यात्राएं भी जांच एजेंसियों के निशान पर आ गई हैं। ऐसी सात कंपनियां है जो अब पुलिस के रडार पर आ गई है।
दरअसल सवाल उठ रहे हैं एक कंटेंट क्रिएटर पर, जिसे न तो कोई बड़ी ब्रांड डील मिली, न ही बड़ी फॉलोइंग... फिर उसे विदेशी टूर, लग्जरी होटल और वीआईपी इवेंट्स तक कैसे पहुंच मिलती रही? क्या ये ट्रैवल पैकेज वाकई 'टूरिज्म प्रमोशन' का हिस्सा थे या किसी बड़े जासूसी नेटवर्क का मुखौटा? सूत्रों की माने तो पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को विदेश भेजने में मदद करने वाली सात कंपनियों की पहचान कर ली है। फिलहाल इन कंपनियों से पूछा की जा रही है।
इस जांच में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम बस यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि कोई भी निर्दोष व्यक्ति पकड़ा न जाए, लेकिन अगर कोई भारत विरोधी नेटवर्क से जुड़ा पाया जाता है, तो वह कानून से बच नहीं पाएगा। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या ज्योति को प्रायोजित करने वालों को उसके असली मकसद के बारे में पता था? क्या भारत के अन्य व्लॉगर भी इस नेटवर्क का हिस्सा हैं? क्या यह यात्रा पैकेज ‘पत्रकारिता’ या ‘प्रमोशन’ की आड़ में छिपा हुआ एक जासूसी गिरोह था? फिलहाल इस पूरे मामले की छानबीन पुलिस और जांच एजेंसियां कर रही। सूत्रों की माने तो अभी कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे।
बता दें कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा यूट्यूब पर 'ट्रैवल विद जो' के नाम से मशहूर हैं, वो अक्सर अपनी यात्राओं के बारे में व्लॉग पोस्ट करती रहती हैं। 33 वर्षीय ज्योति मल्होत्रा के इंस्टाग्राम पर 1.31 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। फिलहाल उसका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि, यूट्यूब चैनल के साथ अभी कुछ भी नहीं किया गया है। ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
बंद हुआ अंडमान सागर के ऊपर हवाई क्षेत्र
अयोध्या में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, लगाए भारत माता की जय के नारे
Waqf Amendment Act : सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन अधिनियम पर फैसला सुरक्षित रखा
Effect of Pahalgam Attack: ‘जन्नत’ में पसरा सन्नाटा, पहलगाम हमले के 30 दिन बाद भी नहीं बदले हालात
Delhi-NCR में तेज आंधी-बारिश से भारी नुकसान, कहीं पेड़ गिरे तो कहीं होर्डिंग, 3 की मौत
Operation Kagar : 1 करोड़ का इनामी माओवादी बसवराजू मारा गया, 50 घंटे तक चला ऑपरेशन
Covid JN.1 : एशिया में बढ़ी चिंता, भारत अलर्ट मोड पर, जानिए कितना खतरनाक है Corona का नया रूप
Indigo Emergency Landing: तूफान में फंसा विमान...मची चीख पुकार, श्रीनगर में हुई इमरजेंसी लैंडिंग
कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि