YouTuber Jyoti Malhotra: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। हिसार कोर्ट ने ज्योति को अब 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। सोमवार को पुलिस रिमांड अवधि पूरी होने के बाद ज्योति को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।
इससे पहले पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा को दो बार रिमांड पर लिया था। इस दौरान पुलिस ने उससे गहनता से पूछताछ की और जासूसी से जुड़े अहम सुराग जुटाने की कोशिश की। रिमांड के दौरान जांच एजेंसियों ने ज्योति से गहनता से पूछताछ की। कुल 9 दिन की पुलिस रिमांड के आज खत्म हो गई जिसके बाद कोर्ट ने ज्योति मल्होत्रा को 14 दिन की जेल भेज दिया है।
बता दें कि ज्योति मल्होत्रा एक यूट्यूबर हैं और उनके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करने के बाद 16 मई को उन्हें गिरफ्तार किया गया था। वह उन 12 लोगों में शामिल थीं जिन्हें जासूसी के संदेह में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था। बताया गया था कि वह पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में थी। भारत ने कथित तौर पर जासूसी में शामिल होने के आरोप में 13 मई को दानिश को देश से निकाल दिया था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), खुफिया ब्यूरो और सैन्य खुफिया अधिकारियों ने भी मल्होत्रा से पूछताछ की है। जांच में पता चला है कि वह पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश, इंडोनेशिया और कुछ अन्य देशों का दौरा कर चुकी हैं। इस बीच पाकिस्तान और ज्योति की गहरी दोस्ती का एक और सबूत सामने आया है। यूट्यूबर ज्योति को पाकिस्तान में कड़ी सुरक्षा दी गई थी। स्कॉटिश यूट्यूबर मिस्टर कैलम ने अपने वीडियो में ज्योति के पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा किया है। वहीं, दूसरी ओर ज्योति की एक पाकिस्तानी यूट्यूबर जीशान हुसैन से दोस्ती का भी खुलासा हुआ है। ये दोनों पाकिस्तान की छवि सुधारने के लिए वीडियो बनाते थे।
यह भी बताया गया कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के दौरान वह दानिश के संपर्क में थी। जांच के दौरान पुलिस को ज्योति मल्होत्रा के लैपटॉप और मोबाइल से डिलीट की गई चैट मिली हैं। इससे पहले पुलिस ने उनके तीन मोबाइल फोन और एक लैपटॉप को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा था। मल्होत्रा के बैंक खातों की भी जांच की जा रही है।
ज्योति मल्होत्रा एक भारतीय यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर हैं, जो हरियाणा के हिसार जिले से ताल्लुक रखती हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल 'ट्रैवल विद जो' के ज़रिए ट्रैवल व्लॉग बनाती हैं और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर लाखों सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीए तक की पढ़ाई की है और उनकी उम्र 33 साल (2025 तक) है। वह अविवाहित हैं। ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार
अन्य प्रमुख खबरें
रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर कार्यशाला का किया आयोजन
INDIA Fourth Economy : चौथी अर्थव्यवस्था-तरक्की के नये सफर पर भारत
Covid-19 Cases: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, दिल्ली में मिले 99 नए केस, भारत में एक्टिव केस 1000 के पार
PM Modi ने वलसाड-दाहोद ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का किया शुभारंभ
Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में मूसलाधार बारिश से मचा हाहाकार, सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात
PM Modi Gujarat Visit: वडोदरा में पीएम मोदी का भव्य रोड शो, गुजरात को देंगे 82,000 करोड़ की सौगात
NDA Cm Meeting : चुनावों से पहले गठबंधन की एकजुटता और सुशासन पर फोकस
रामनगरी में हनुमान कथा मंडपम का भव्य उद्घाटन, पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह हुए शामिल
Maharashtra Corona First Death : 21 वर्षीय युवक ने तोड़ा दम, प्रशासन ने की सतर्कता की अपील
शहीद लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी को उनके अदम्य साहस और बहादुरी के लिए हमेशा याद किया जाएगा: पवन पांडे
Mann Ki Baat में बदलते भारत की गूंज, PM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ‘वोकल फॉर लोकल’ से जोड़ा