Yoga Guru Baba Shivanand: लोकतंत्र के सजग प्रहरी, योग साधना के प्रतीक और पद्मश्री से सम्मानित शिवानंद बाबा का शनिवार रात निधन हो गया। 128 वर्षिय शिवानंद बाबा BHU में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी। उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए दुर्गाकुंड स्थित उनके आश्रम में रखा गया है। शिवानंद बाबा अंतिम संस्कार सोमवार को वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट पर किया जाएगा।
शिवानंद बाबा वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र के दुर्गाकुंड स्थित कबीर नगर में रहते थे। इतनी उम्र होने के बावजूद वे प्रतिदिन नियमित रूप से योग और प्राणायाम करते थे। उनका जीवन सादगी, संयम और ब्रह्मचर्य का आदर्श उदाहरण था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बाबा शिवानंद की योग साधना के मुरीद थे। पीएम मोदी ने मोदी ने उनके निधन पर शोक जताया है।
पीएम ने एक्स पर पोस्ट किया, 'योग साधक एवं काशीवासी शिवानंद बाबा जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं। योग और साधना को समर्पित उनका जीवन देश की हर पीढ़ी को प्रेरणा देता रहेगा। योग के माध्यम से समाज की सेवा के लिए उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था। शिवानंद बाबा का शिवलोक गमन हम सभी काशीवासियों और उनसे प्रेरणा लेने वाले लाखों लोगों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मैं इस दुख की घड़ी में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
बता दें कि योग गुरु शिवानंद बाबा को साल 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद्मश्री से सम्मानित किया था। यह सम्मान लेने के लिए वे नंगे पैर राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने घुटनों के बल बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया था। पीएम मोदी भी उन्हें सम्मानित करने के लिए अपनी कुर्सी से खड़े हो गए थे। तत्कालीन राष्ट्रपति कोविंद ने भी झुककर बाबा को आदरपूर्वक उठाया था। पीएम मोदी शिवानंद बाबा के योगाभ्यास से खासे प्रभावित हुए थे।
बाबा शिवानंद का जन्म 8 अगस्त 1896 को पश्चिम बंगाल के श्रीहट्टी में एक गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था। महज 4 साल की उम्र में उनके माता-पिता ने उन्हें नवद्वीप निवासी बाबा ओंकारानंद गोस्वामी को सौंप दिया था। 6 साल की उम्र में उनके माता-पिता और बहन भूख से मर गए। इसके बाद उन्होंने आजीवन ब्रह्मचर्य का पालन किया और अपना जीवन योग, तप और सेवा को समर्पित कर दिया।
योग के अलावा शिवानंद बाबा की लोकतंत्र में भी अटूट आस्था थी। वे हर चुनाव में वाराणसी जाकर अपना वोट डालते थे। उन्होंने हमेशा इस कर्तव्य का निर्वहन किया। उनके निधन से योग और भारतीय परंपरा का एक अनूठा युग समाप्त हो गया है। बाबा शिवानंद का जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल