World Environment Day 2025: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए अपने आवास पर एक पौधा भी लगाया। दरअसल, पीएम मोदी ने गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर सिंदूर का एक पौधा लगाया। यह वहीं पौधा है जो कच्छ दौरे के दौरान महिलाओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को भेंट किया गया था।
PM Modi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "1971 के युद्ध में साहस और वीरता की अद्भुत मिसाल कायम करने वाली कच्छ की वीरांगना माताओं और बहनों ने हाल ही में गुजरात दौरे के दौरान मुझे सिंदूर का पौधा भेंट किया। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर मुझे नई दिल्ली स्थित पीएम आवास पर उस पौधे को लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह पौधा हमारे देश की नारी शक्ति के पराक्रम और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक बना रहेगा।"
दरअसल हाल ही में पीएम मोदी गुजरात के कच्छ गए थे, जहां उनकी मुलाकात 1971 के युद्ध में अदम्य साहस दिखाने वाली वीर महिलाओं से हुई और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को सिंदूर का पौधा भेंट किया। इस भाव से प्रभावित होकर पीएम मोदी ने वादा किया कि वह अपने आवास पर इसे लगाएंगे। अपना वादा निभाते हुए उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस पर 7 लोक कल्याण मार्ग पर सिंदूर का पौधा लगाया।
इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर देशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी थीं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "इस विश्व पर्यावरण दिवस पर, आइए हम अपने ग्रह की रक्षा करने और हमारे सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के अपने प्रयासों को और गहरा करें। मैं उन सभी की भी सराहना करता हूं जो हमारे पर्यावरण को हरा-भरा और बेहतर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। जो लोग प्रकृति की रक्षा करते हैं, प्रकृति उनकी रक्षा करती है। पर्यावरण में संतुलन हमारी प्राचीन परंपरा का अहम हिस्सा है। हम जो कुछ भी करते हैं उसका सीधा असर हमारे पर्यावरण पर पड़ता है। यह जरूरी है कि दुनिया के सभी देश पर्यावरण को लेकर निहित स्वार्थों से ऊपर उठकर सोचें।"
बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है, यह पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सतत विकास को बढ़ावा देने का एक वैश्विक मंच है। विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत 1972 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई थी, जो हमें प्रकृति के साथ अपने संबंधों पर विचार करने और जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता के नुकसान जैसे मुद्दों पर कार्रवाई करने का अवसर देता है। हर साल एक नई थीम के साथ, यह व्यक्तियों, समुदायों और सरकारों को पर्यावरण के लिए सकारात्मक कदम उठाने के लिए प्रेरित करता है।
अन्य प्रमुख खबरें
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर
नए साल पर जाना चाहते हैं काशी तो पहले ही जान लीजिए वहां का हाल, कैसी है व्यवस्था
नमो भारत रैपिड रेल की सुरक्षा को मिलेगी मजबूती, यूपी एसएसएफ को ट्रेंड कर रही सीआईएसएफ