World Environment Day 2025: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई देते हुए अपने आवास पर एक पौधा भी लगाया। दरअसल, पीएम मोदी ने गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर सिंदूर का एक पौधा लगाया। यह वहीं पौधा है जो कच्छ दौरे के दौरान महिलाओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को भेंट किया गया था।
PM Modi ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "1971 के युद्ध में साहस और वीरता की अद्भुत मिसाल कायम करने वाली कच्छ की वीरांगना माताओं और बहनों ने हाल ही में गुजरात दौरे के दौरान मुझे सिंदूर का पौधा भेंट किया। आज विश्व पर्यावरण दिवस पर मुझे नई दिल्ली स्थित पीएम आवास पर उस पौधे को लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह पौधा हमारे देश की नारी शक्ति के पराक्रम और प्रेरणा का सशक्त प्रतीक बना रहेगा।"
दरअसल हाल ही में पीएम मोदी गुजरात के कच्छ गए थे, जहां उनकी मुलाकात 1971 के युद्ध में अदम्य साहस दिखाने वाली वीर महिलाओं से हुई और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को सिंदूर का पौधा भेंट किया। इस भाव से प्रभावित होकर पीएम मोदी ने वादा किया कि वह अपने आवास पर इसे लगाएंगे। अपना वादा निभाते हुए उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस पर 7 लोक कल्याण मार्ग पर सिंदूर का पौधा लगाया।
इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर देशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी थीं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "इस विश्व पर्यावरण दिवस पर, आइए हम अपने ग्रह की रक्षा करने और हमारे सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के अपने प्रयासों को और गहरा करें। मैं उन सभी की भी सराहना करता हूं जो हमारे पर्यावरण को हरा-भरा और बेहतर बनाने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। जो लोग प्रकृति की रक्षा करते हैं, प्रकृति उनकी रक्षा करती है। पर्यावरण में संतुलन हमारी प्राचीन परंपरा का अहम हिस्सा है। हम जो कुछ भी करते हैं उसका सीधा असर हमारे पर्यावरण पर पड़ता है। यह जरूरी है कि दुनिया के सभी देश पर्यावरण को लेकर निहित स्वार्थों से ऊपर उठकर सोचें।"
बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है, यह पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सतत विकास को बढ़ावा देने का एक वैश्विक मंच है। विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत 1972 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा की गई थी, जो हमें प्रकृति के साथ अपने संबंधों पर विचार करने और जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता के नुकसान जैसे मुद्दों पर कार्रवाई करने का अवसर देता है। हर साल एक नई थीम के साथ, यह व्यक्तियों, समुदायों और सरकारों को पर्यावरण के लिए सकारात्मक कदम उठाने के लिए प्रेरित करता है।
अन्य प्रमुख खबरें
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी
पीयूष गोयल ने कहा- अमेरिका, यूरोपीय संघ, न्यूजीलैंड सहित अन्य देशों से चल रही समझौतों पर बात
Bihar Election Result Live : एनडीए 200 सीटों की ओर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के लिए झटका
दिल्ली विस्फोट पर बोले उमर अब्दुल्ला-“हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं है”