Parliament Winter Session : संसद का शीतकालीन सत्र की शुरुआत 1 दिसंबर 2025 से होने जा रही है, जो 19 दिसंबर तक चलेगा। शनिवार को संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी घोषणा की। हालांकि, विपक्षी दलों, विशेषकर कांग्रेस, ने इस सत्र की घोषणा के साथ ही इसे लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस का कहना है कि सत्र असामान्य रूप से छोटा रखा गया है और इसका समय भी विलंब से तय किया गया है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि शीतकालीन सत्र का यह छोटा और देरी से तय किया गया आयोजन सरकार की विफलता को दिखाता है। यह साफ जाहिर करता है कि सरकार के पास न तो कोई महत्वपूर्ण विधेयक है, न ही चर्चा करने के लिए कोई मुद्दा। रमेश का आरोप है कि इस सत्र में बहस के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी गई है, और इसका उद्देश्य सिर्फ शेष कामकाजी दिनों में किसी तरह से सरकार की कार्यवाही को पूरी करना है।
सत्र की शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के ठीक दो हफ्ते बाद हो रही है। कांग्रेस ने संकेत दिया है कि इस सत्र के दौरान बिहार चुनाव के नतीजे गहरे असर डाल सकते हैं, और इसकी दिशा विपक्ष के मनोबल पर भी निर्भर करेगी। कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने कई मुद्दों को उठाने की योजना बनाई है, जिनमें मतदाता सूची में गहन पुनरीक्षण (SIR) और राज्यों में वोट चोरी के गंभीर आरोप शामिल हैं।
पिछले मॉनसून सत्र के दौरान संसद का दो तिहाई समय हंगामे और व्यवधानों में ही बीत गया था, जिसके चलते केवल 15 विधेयक ही पारित हो सके थे। सत्र के समय का अधिकतर हिस्सा विपक्षी दलों द्वारा किए गए प्रदर्शनों और बहसों में खो गया था। इस बार सरकार को उम्मीद है कि शीतकालीन सत्र का माहौल अधिक शांतिपूर्ण रहेगा, लेकिन विपक्ष का रवैया इस पर भारी प्रभाव डाल सकता है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस सत्र का उद्देश्य भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करना और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करना है। संसदीय सत्र को लेकर चल रही इस चर्चा में सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि बिहार चुनाव के परिणामों के बाद यह सत्र शुरू होगा, और इससे संसद के अंदर का माहौल किस दिशा में जाएगा, यह देखना होगा। कांग्रेस ने पहले ही इसके छोटे और देरी से निर्धारित होने पर सवाल उठाए हैं, जबकि सरकार उम्मीद कर रही है कि यह सत्र रचनात्मक और सार्थक रहेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
एसआईआर प्रक्रिया के बीच चुनाव आयोग ने जारी किया सख्त निर्देश, इन पर होगी कार्रवाई
Shahjahanpur News : 100 KL से अधिक पानी खर्च करने पर औद्योगिक इकाईयां बनाएंगी तालाब -डीम
Lal Krishna Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
Sambhavi Chaudhary के दोनों हाथों में इंक? कांग्रेस और RJD ने उठाए सवाल, विपक्ष में हलचल
जिला निर्वाचन अधिकारी ने गंगानगर क्षेत्र में ई.एफ. वितरण कार्य का किया निरीक्षण
वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा- वंदे मातरम् ने आजादी के संग्राम में फूंकी थी राष्ट्रभक्ति की ज्वाला
‘वंदे मातरम’ भारत को भावना और संकल्प में एकजुट करता है: निर्मला सीतारमण
Supreme Court ने मल्टीप्लेक्सों में महंगाई को लेकर कड़ी टिप्पणी की, कहा- ऐसे सिनेमाहॉल हो जाएंगे खाली