West Bengal Rain Alert: पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने पश्चिम बंगाल में जमकर तबाही मचा रही है। दार्जिलिंग और कालिम्पोंग जिलों में भूस्खलन और बाढ़ से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।दार्जिलिंग में मिरिक और कुर्सेओंग को जोड़ने वाला ऐतिहासिक दुदिया आयरन ब्रिज (Darjeeling Bridge Collapse) भी ढह गया। भूस्खलन के कारण कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। दार्जिलिंग स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। जबकि कालिम्पोंग में स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।
खराब मौसम के कारण बचाव अभियान बेहद मुश्किल हो गया है। रोहिणी जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद है। दिलाराम रोड भी बंद है। हम मिरिक में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल, प्रशासन ने दार्जिलिंग के सभी पर्यटन स्थलों को बंद कर दिया है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और अन्य इलाकों में फंसे पर्यटकों को अपने होटलों से बाहर न निकलने के लिए कहा गया है। प्रशासन ने यह भी बताया कि तीस्ता नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर उठने और राष्ट्रीय राजमार्ग 10 के बह जाने के कारण सिक्किम और कलिम्पोंग से संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। दार्जिलिंग शहर से भी संपर्क टूट गया है।
ऐसे में, पश्चिम बंगाल पुलिस ने पर्यटकों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। बंगाल पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर पोस्ट करते हुए कहा कि "शनिवार रात भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग की कुछ सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात बाधित हुआ। सड़क साफ करने का काम चल रहा है और जल्द ही सामान्य यातायात बहाल होने की उम्मीद है। फंसे हुए या सहायता की जरूरत वाले पर्यटक दार्जिलिंग पुलिस नियंत्रण कक्ष से +91 91478 89078 पर संपर्क कर सकते हैं।"
इस बीच, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उत्तर बंगाल में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है और बचाव कार्यों में बाधा आ सकती है। दार्जिलिंग जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इससे पहले, कोलकाता के अलीपुर स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तर बंगाल में बारिश की भविष्यवाणी की थी। जैसा कि अनुमान था, शनिवार रात से बारिश शुरू हो गई। रविवार सुबह तक लगातार बारिश ने पहाड़ी इलाकों में तबाही मचा दी। बारिश के बाद, उत्तर बंगाल में कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कई इलाकों में रेलवे पटरियों पर जलभराव के कारण कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की उलटी गिनती शुरू, 22 नवंबर से पहले होंगे विधानसभा इलेक्शन
तमिलनाडु में कफ सिरप में मिले हानिकारक तत्व, स्वास्थ्य मंत्रालय ने छह राज्यों को लिया निशाने पर
बरेली घटना पर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप की मांग, ऐदारा-ए-शरिया ने सौंपा ज्ञापन
सिख श्रद्धालुओं को ननकाना साहिब जाने की मिली अनुमति, मोदी सरकार का जताया आभार
Zubeen Garg death case: पत्नी गरिमा को सौंपी गई दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
Coldrif Syrup Ban MP: 9 बच्चों की मौत के बाद मध्य प्रदेश में 'कोल्ड्रिफ सिरप' पर लगा प्रतिबंध
कश्मीर घाटी पहुंचा पहला ऑटोमोबाइल रेक, मारुति बनी देश की पहली ऐसी कंपनी
Cough Syrup Deaths: राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने 11 बच्चों की मौत, जांच शुरू
आधार कार्ड में संशोधन एवं अपडेट करने के लिए देना होगा ज्यादा शुल्क, देख लीजिए नई लिस्ट
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की शरण में पत्नी, कहा- बिना शर्त रिहा करें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान