Weather Update: देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मानसून (Monsoon in Delhi) दो दिन की देरी के साथ 29 जून को पहुंच गया। वहीं, देश के बाकी हिस्सों में मानसून सामान्य तिथि 8 जुलाई से नौ दिन पहले ही पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून के पहुंचने के साथ ही बारिश (Rain Alert) का दौर शुरू हो गया है। बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
इस बीच, मौसम विभाग ने दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 2020 के बाद यह पहला मौका है जब मानसून तय समय से पहले देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा है। IMD ने कहा कि मानसून 29 जून 2025 को दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा के शेष हिस्सों से आगे बढ़ गया है।
IMD के अनुसार, अगले सात दिनों में उत्तर-पश्चिम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी और मध्य भारत में झारखंड, ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर 5 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। पश्चिम में, अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर और दक्षिण भारतीय राज्यों के अलावा कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के घाट क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।
मानसून की भारी बारिश पहाड़ी राज्यों में आफत बनकर बरस रही है। अब तक बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं में हिमाचल प्रदेश में 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। यहां 1 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि मौसम (Weather Update) में बदलाव हो सकता है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। बिजली चमकने और भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों को खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी गई है। वहीं, रविवार को हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी, लेकिन इसके बाद भी उमस कम नहीं हुई है।
मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि 30 जून से 5 जुलाई तक एनसीआर में मौसम उमस भरा और बादल छाए रहेंगे। 1 और 2 जुलाई को बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। 3 से 5 जुलाई तक बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी