Weather Update: देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मानसून (Monsoon in Delhi) दो दिन की देरी के साथ 29 जून को पहुंच गया। वहीं, देश के बाकी हिस्सों में मानसून सामान्य तिथि 8 जुलाई से नौ दिन पहले ही पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून के पहुंचने के साथ ही बारिश (Rain Alert) का दौर शुरू हो गया है। बारिश के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।
इस बीच, मौसम विभाग ने दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 2020 के बाद यह पहला मौका है जब मानसून तय समय से पहले देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा है। IMD ने कहा कि मानसून 29 जून 2025 को दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा के शेष हिस्सों से आगे बढ़ गया है।
IMD के अनुसार, अगले सात दिनों में उत्तर-पश्चिम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी और मध्य भारत में झारखंड, ओडिशा, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर 5 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। पश्चिम में, अगले 7 दिनों तक पूर्वोत्तर और दक्षिण भारतीय राज्यों के अलावा कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के घाट क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।
मानसून की भारी बारिश पहाड़ी राज्यों में आफत बनकर बरस रही है। अब तक बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं में हिमाचल प्रदेश में 30 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। यहां 1 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो यहां बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि मौसम (Weather Update) में बदलाव हो सकता है और लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। बिजली चमकने और भारी बारिश की संभावना को देखते हुए लोगों को खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचने की सलाह दी गई है। वहीं, रविवार को हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी, लेकिन इसके बाद भी उमस कम नहीं हुई है।
मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि 30 जून से 5 जुलाई तक एनसीआर में मौसम उमस भरा और बादल छाए रहेंगे। 1 और 2 जुलाई को बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। 3 से 5 जुलाई तक बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है।
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर