Vice President Election 2025 : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने देश के अगले उपराष्ट्रपति के चुनाव में जीत हासिल कर ली है। उन्होंने विपक्ष के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से पराजित किया। यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से दिए गए इस्तीफे के बाद खाली हुआ था।
मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस चुनाव में संसद के कुल 767 सदस्यों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जो कुल मतदान का 98.2 प्रतिशत है। कुल 781 सांसदों में से केवल 12 ने वोट नहीं डाले। मतदान के बाद हुई मतगणना में 752 मतों को वैध पाया गया, जबकि 15 वोट अवैध घोषित किए गए। सीपी राधाकृष्णन को 452 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी बी. सुदर्शन रेड्डी 300 वोट ही मिल सके। इस निर्णय को विपक्ष के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है जबकि मोदी और शाह के लिए यह चुनाव का परिणाम बहुत ही राहत लेकर आया है।
आज सुबह मतदान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की, जिन्होंने सबसे पहले अपना वोट डाला। उनके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, किरेन रिजिजू सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने मतदान किया। इसके अलावा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, भाजपा सांसद कंगना रनौत और सपा नेता राम गोपाल यादव जैसे प्रमुख नेताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। विपक्ष की ओर से कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी मतदान किया।
इस चुनाव में जहां एक ओर सत्ताधारी एनडीए गठबंधन ने अपनी एकजुटता दिखाई, वहीं विपक्ष ने भी एकजुट होकर सुदर्शन रेड्डी का समर्थन किया। हालांकि, बीजू जनता दल (BJD) के 7, भारत राष्ट्र समिति (BRS) के 4, और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के 3 सांसदों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया, जिसने संभवतः एनडीए की जीत को और आसान बना दिया।
यह चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से 21 जुलाई को दिए गए इस्तीफे के बाद आवश्यक हो गया था। उनका कार्यकाल अभी दो साल शेष था। नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन तमिलनाडु से आते हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुदर्शन रेड्डी तेलंगाना से थे। इस चुनाव में दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से थे, जिससे यह चुनाव और भी रोचक हो गया था।
अन्य प्रमुख खबरें
आपदा से जूझ रहे हिमाचल के जख्मों पर PM Modi का मरहम, 1500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान
Vice President Election 2025: देश को आज मिलेगा नया उपराष्ट्रपति, वोटिंग जारी, PM Modi ने किया मतदान
यमुना में बाढ़ के बाद बीमारियों का खतरा बढ़ा, CMO ने बताए बचाव के उपाय
Chandra Grahan 2025: चंद्रग्रहण पर आसमान में दिखा Blood Moon का अद्भुत नजारा, सामने आई तस्वीरें
भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए पीएम मोदी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
डिज्नी वर्ल्ड व जुरासिक को टक्कर देगा यूपी का सिरेमिक वेस्ट से बना ये पार्क
आचार्य प्रशांत ने क्यों कहा- स्पष्ट आवाज में संदेश दे रही प्रकृति
Bhutan PM Ayodhya visit: अयोध्या पहुंचे भूटान के प्रधानमंत्री तोबगे, रामलला के किए दर्शन
Eid E Milad Un Nabi: ईद मिलाद के मौके पर अपनों को भेजें पैगंबर साहब की याद में ये खूबसूरत दुआएं
टेरर फंडिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: शब्बीर शाह को नहीं मिली अंतरिम जमानत