Vice President Election 2025 Live : उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान जारी है। देश के 17वें उपराष्ट्रपति के लिए मंगलवार यानी आज वोट डाले जा रहे हैं। एनडीए की ओर से सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) उम्मीदवार हैं, जबकि इंडिया गठबंधन ने बी सुदर्शन रेड्डी (B Sudarshan Reddy) को मैदान में उतारा है। खास बात यह है कि इस बार दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं।
उपराष्ट्रपति चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA ) का पलड़ा भारी है। एनडीए खेमा अपने उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन की जीत का अंतर बढ़ाने की कोशिश में जुटा है। वहीं, विपक्षी गठबंधन का कहना है कि यह देश की आत्मा को बचाने का चुनाव है। संसद भवन में शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा। शाम 6 बजे मतगणना शुरू होगी।
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे से मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य सांसदों ने वोट डाला। वोट डालने के बाद पीएम मोदी संसद भवन से रवाना हुए। इस बीच, एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र सदन से लोधी कॉलोनी स्थित श्री राम मंदिर के दर्शन किए।
बता दें कि इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का मुकाबला विपक्षी दल इंडिया अलायंस के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी से होगा। एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने कहा, "चुनाव होने वाला है, भारतीय राष्ट्रवाद की बड़ी जीत होगी। हम जीतेंगे, हम एक विकसित भारत चाहते हैं।"
उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 780 मतदाता हैं (राज्यसभा-238 और लोकसभा-542), जीत के लिए 391 सांसदों का समर्थन जरूरी है। एनडीए के पास 425 सांसद हैं, गठबंधन के अलावा वाईएसआरसीपी (11 वोट) ने भी एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है। अब बीजेडी, बीआरएस, शिरोमणि अकाली दल के उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाने के बाद चुनाव में जीत का आंकड़ा घटकर 385 रह गया है। विपक्षी गठबंधन के पास 324 सांसद हैं। साफ है कि एनडीए का पलड़ा भारी है।
अन्य प्रमुख खबरें
'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल ! रामलीला मैदान में बड़ी रैली, राहुल-खरगे भी होंगे शामिल
Kolkata Messi Event: डीजीपी ने मानी पुलिस की गलती, मुख्य आयोजक गिरफ्तार
रविवार को आसमान में होगी उल्कापिंडों की बारिश, टूट-टूटकर गिरेंगे सितारे, दिखेगा अद्भुत नजारा
Kerala Local Body elections Results: NDA की ऐतिहासिक जीत, LDF का शासन खत्म!
किर्गिस्तान में फंसे युवाओं की वतन वापसी की उम्मीद, केंद्रीय मंत्री ने दूतावास से की बात
Kerala Local Body Election : रुझानों में लेफ्ट को तगड़ा झटका... NDA ने चौंकाया, कांग्रेस सबसे आगे
UP Defence Industrial Corridor : सीएम योगी का विजन हो रहा साकार, 52 हजार नौकरियों का रास्ता साफ
आप बस काम करें, ये मजदूर पीछे खड़ा है...NDA की बैठक में PM मोदी ने सांसदों में भरा जोश
झांसी में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूरा, सभी गणना प्रपत्र 100 प्रतिशत डिजिटलाइज
मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के बाद राम मंदिर बनाने का ऐलान, बीजेपी नेता ने मांगा चंदा, गरमाया माहौल
आंध्र प्रदेश में बस खाई में गिरने से नौ तीर्थयात्रियों की मौत, चालक समेत 37 लोग थे सवार