Veer Savarkar Jayanti: महान स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर (वीर सावरकर) की जयंती पर बुधवार को पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके अदम्य साहस और संघर्ष को भी नमन किया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मां भारती के सच्चे सपूत वीर सावरकर को उनकी जयंती पर सादर श्रद्धांजलि। विदेशी शासन की कठोरतम यातनाएं भी मातृभूमि के प्रति उनके समर्पण को डिगा नहीं सकीं। कृतज्ञ राष्ट्र स्वतंत्रता आंदोलन में उनके अदम्य साहस और संघर्ष की गाथा को कभी नहीं भूल सकता। देश के लिए उनका त्याग और समर्पण भी विकसित भारत के निर्माण में पथ-प्रदर्शक बना रहेगा।'
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए साहस और संयम की पराकाष्ठा पार करने वाले स्वातंत्र्यवीर सावरकर ने राष्ट्रहित को अखिल भारतीय चेतना बनाने में अविस्मरणीय योगदान दिया। 1857 के स्वतंत्रता संग्राम को अपनी लेखनी से ऐतिहासिक बनाने वाले सावरकर जी की मातृभूमि के प्रति निष्ठा और समर्पण को अंग्रेजों की कठोर यातनाएं भी नहीं डिगा सकीं। अपना पूरा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित करने वाले वीर सावरकर जी को उनकी जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से कोटि-कोटि नमन भारतीय समाज को अस्पृश्यता के अभिशाप से मुक्त कर एकता के मजबूत सूत्र में पिरोने वाले महान क्रांतिकारी 'स्वातंत्र्यवीर' विनायक दामोदर सावरकर को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'प्रखर क्रांतिकारी और विचारक स्वातंत्र्यवीर सावरकर की जयंती पर मैं उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण और नमन करता हूं। उनका अदम्य साहस, राष्ट्र के प्रति समर्पण और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान प्रेरणादायी है। उनकी विचारशीलता और देशभक्ति देशवासियों के लिए अनुकरणीय है।'
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "मां भारती के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी नेता, प्रखर वक्ता एवं समर्पित समाज सुधारक वीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। देशभक्ति से परिपूर्ण आपके विचार हमें सदैव राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।"
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, मां भारती के अमर सपूत 'स्वातंत्र्यवीर' विनायक दामोदर सावरकर को उनकी जयंती पर शत्-शत् नमन। 'राष्ट्रनायक' वीर सावरकर का संघर्षपूर्ण जीवन हम सभी को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।'
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी