Veer Bal Diwas 2025: आज पूरा देश वीर बाल दिवस मना रहा है। वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) हर साल 26 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जी के बेटों के बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। गुरु गोबिंद सिंह जी के बेटे, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने कम उम्र में ही अपने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था। 10 साल से भी कम उम्र में, दोनों मुगल शासकों की क्रूरता के सामने डटे रहे।
मुगल शासकों ने को पकड़कर उनपर धर्म परिवर्तन का बहुत दबाव बनाया। लेकिन उनके सिर मुगल शासकों के सामने नहीं झुके। वहीं अपनी हार बर्दाश्त न कर पाने पर, मुगल शासकों ने गुरु गोबिंद सिंह के बेटों को जिंदा दीवार में चुनवा दिया। उनकी वीरता, बलिदान और अटूट विश्वास को श्रद्धांजलि देने के लिए हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। 9 जनवरी, 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के मौके पर पीएम मोदी ने घोषणा की कि 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। तब से बाल दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी।
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबजादों के अतुलनीय बलिदान को सम्मानपूर्वक याद किया। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस साहिबजादों के साहस, बलिदान और शहादत को याद करने का दिन है। 'X' पर शेयर किए गए अपने संदेश में, प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर माता गुजरी जी के अटूट विश्वास और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की अमर शिक्षाओं को भी याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस साहस, दृढ़ संकल्प और अपने धर्म के प्रति भक्ति से जुड़ा दिन है। मोदी ने कहा कि साहिबजादों का जीवन और आदर्श आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने देशवासियों से उनके मूल्यों को अपनाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आग्रह किया।
गौरतलब है कि सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार बेटे थे: साहिबजादा अजीत सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबजादा ज़ोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह। साहिबजादा अजीत सिंह और साहिबजादा जुझार सिंह 1705 में चमकौर की लड़ाई में मुगल सेना से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इसी बीच, छोटे साहिबजादे, जोरावर सिंह और फतेह सिंह को इस्लाम कबूल करने से मना करने पर सरहिंद में एक दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। माता गुजरी जी का भी इसी दुख के बीच निधन हो गया। साहिबजादों के इस सर्वोच्च बलिदान को भारतीय इतिहास में धर्म, सच्चाई और मानवीय मूल्यों को बनाए रखने के एक अनोखे उदाहरण के रूप में याद किया जाता है।
अन्य प्रमुख खबरें
सोनांचल सेवा मंच का स्थापना दिवस संपन्न, अनूप सेठ बने अध्यक्ष
Jaipur Chomu Violence: जयपुर के चौमू में मस्जिद के बाहर भारी बवाल, पुलिस पर पथराव, इंटरनेट बंद
Alhind Air: तीन नई एयरलाइंस को मिली मंजूरी, अल हिंद एयर, शंख एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को मिला NOC
PM मोदी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धाजलि, बोले- उनका योगदान कभी नहीं भूलेगा देश
आधुनिकता के बीच अपनी जड़ों की ओर लौटता भारतः 25 दिसंबर को देश मना रहा तुलसी पूजन दिवस
रामपुर में खनन प्रकरण पर डीएम सख्त, देर रात सड़क पर उतरकर किया औचक चेकिंग अभियान
BMC Election: 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे आए साथ, कहा- सोच एक, बंटेंगे तो बिखरेंगे...
Jyothi Yarraji एशियाई चैम्पियनशिप 2025: सुनसान स्टेडियम में ज्योति याराजी की स्वर्णिम कहानी