Uttarkashi Cloudburst: धराली में त्रासदी के बाद मलबे में दबी जिंदगियों की तलाश जारी, CM धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण

खबर सार :-
Uttarkashi Cloudburst Updates: उत्तरकाशी के धराली जिले में बादल फटने के बाद आई आपदा के कारण पानी और मलबे का सैलाब उमड़ पड़ा, जिससे पूरा इलाका जलमग्न हो गया। आपातकालीन राहत अभियान और बचाव अभियान चलाने के लिए कई एजेंसियों को तैनात किया गया है।

Uttarkashi Cloudburst: धराली में त्रासदी के बाद मलबे में दबी जिंदगियों की तलाश जारी, CM धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण
खबर विस्तार : -

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली के पास खीरगंगा नदी के ऊपर मंगलवार को बादल फटने से आई बाढ़ ने भारी त्रासदी मचा दी है। इस तबाही का खौफनाक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखा जा सकता है कि विशाल लहरें इलाके में तेजी से फैलते हुए लोगों और घरों को अपने साथ बहा ले गईं। इस घटना में 20-25 होटल और होम स्टे के बहने की खबरें हैं। वहीं चार लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। जबकि 50 से ज्यादा लोगों के लापता होने या मलबे में फंसे होने की आशंका है। इसके अलावा सेना के 11 जवानों के भी लापता होने की खबर है।

Uttarkashi Cloudburst: सीएम धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण

इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर कहा कि राहत और बचाव कार्यों के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जमीनी और हवाई दोनों स्तरों के जरिए राहत पहुंचाई जा रही है। 

Uttarkashi Cloudburst: मबले में दबी जिंदगियों की तलाश जारी

उधर जिला प्रशासन, SDRF और  NDRF की टीमें मबले में दबी जिंदगियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं सेना ने राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, उधमसिंह नगर  पिथौरागढ़ और हरिद्वार समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते सभी सरकारी और निजी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को चेतावनी दे रहा है कि जो लोग नदी किनारे या निचले इलाकों में रहते हैं, वे तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। 

 उत्तरकाशी के कई इलाकों में लगातार हो रही बारिश 

उत्तरकाशी में कई जगहों पर लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे बचाव अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं। सड़कें खोलने में भी काफी दिक्कत आ रही है क्योंकि बारिश के कारण लगातार मलबा गिर रहा है, जिससे सड़कें खराब होने के कारण मरम्मत और बचाव कार्य में अधिक समय लग रहा है। वहीं बेहद खराब मौसम के कारण कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कई जगहों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है, फिर भी एजेंसियां अपने काम में लगी हुई हैं।

Uttarakhand flood: खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा

उत्तराखंड में लगातार बारिश के बाद हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी कहते हैं, "यह बारिश का मौसम है और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश हो रही है, जिसका असर हरिद्वार में गंगा नदी के जलस्तर पर भी पड़ा है। कल इसका जलस्तर 293 के आसपास था, जो यहाँ चेतावनी स्तर है, और आज यह खतरे के निशान के करीब पहुँच गया है।"

अन्य प्रमुख खबरें