Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली के पास खीरगंगा नदी के ऊपर मंगलवार को बादल फटने से आई बाढ़ ने भारी त्रासदी मचा दी है। इस तबाही का खौफनाक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखा जा सकता है कि विशाल लहरें इलाके में तेजी से फैलते हुए लोगों और घरों को अपने साथ बहा ले गईं। इस घटना में 20-25 होटल और होम स्टे के बहने की खबरें हैं। वहीं चार लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। जबकि 50 से ज्यादा लोगों के लापता होने या मलबे में फंसे होने की आशंका है। इसके अलावा सेना के 11 जवानों के भी लापता होने की खबर है।
इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर कहा कि राहत और बचाव कार्यों के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। प्रभावित लोगों की सहायता के लिए जमीनी और हवाई दोनों स्तरों के जरिए राहत पहुंचाई जा रही है।
उधर जिला प्रशासन, SDRF और NDRF की टीमें मबले में दबी जिंदगियों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं सेना ने राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, उधमसिंह नगर पिथौरागढ़ और हरिद्वार समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते सभी सरकारी और निजी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन लाउडस्पीकर के जरिए लोगों को चेतावनी दे रहा है कि जो लोग नदी किनारे या निचले इलाकों में रहते हैं, वे तुरंत सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
उत्तरकाशी में कई जगहों पर लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे बचाव अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं। सड़कें खोलने में भी काफी दिक्कत आ रही है क्योंकि बारिश के कारण लगातार मलबा गिर रहा है, जिससे सड़कें खराब होने के कारण मरम्मत और बचाव कार्य में अधिक समय लग रहा है। वहीं बेहद खराब मौसम के कारण कई जगहों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कई जगहों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है, फिर भी एजेंसियां अपने काम में लगी हुई हैं।
उत्तराखंड में लगातार बारिश के बाद हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी कहते हैं, "यह बारिश का मौसम है और मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश हो रही है, जिसका असर हरिद्वार में गंगा नदी के जलस्तर पर भी पड़ा है। कल इसका जलस्तर 293 के आसपास था, जो यहाँ चेतावनी स्तर है, और आज यह खतरे के निशान के करीब पहुँच गया है।"
अन्य प्रमुख खबरें
Udhampur Accident: उधमपुर में 200 फीट गहरी खाई में गिरा सेना का वाहन, CRPF 3 जवानों की मौत, 15 घायल
Kartavya Bhavan का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानें क्या है इसकी खासियत
Lucknow University : रैंकिंग में देश का नंबर 1 सरकारी विश्वविद्यालय
Satyapal Malik का निधन: राजनेता से बढ़कर एक पारिवारिक व्यक्ति की कहानी
Satyapal Malik Death: पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक का निधन, कई दिनों से थे बीमार
शिव मंदिर पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब, भव्य भंडारे का आयोजन
Shibu Soren Death: नहीं रहे झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन , 81 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा