Uttarkashi Cloudburst: धराली में 'महाप्रलय' के बाद 'ऑपरेशन जिंदगी' जारी, बचाए गए 500 से ज्यादा लोग

खबर सार :-
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से मलबे में कई लोग दब गए। धराली में बचाव अभियान जारी है। अब तक 500 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और बाकी लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी है।

Uttarkashi Cloudburst: धराली में 'महाप्रलय' के बाद 'ऑपरेशन जिंदगी' जारी, बचाए गए 500 से ज्यादा लोग
खबर विस्तार : -

Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड के धराली (Dharali ) में आए 'महाप्रलय' के बाद राहत और बचाव अभियान युद्धस्तर पर चलाया जा रहा है।  रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक 400 से ज्यादा लोगों को बचाया गया, जिनमें पर्यटक और स्थानीय लोग शामिल हैं। इनमें से कुछ को गंगोत्री धाम भेज दिया गया, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आईटीबीपी चौकी पर लाया गया। दरअसल उत्तराखंड में मौसम साफ होने के बाद बचाव कार्यों में तेजी आई है।

Uttarkashi Cloudburst: रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे कई हेलीकॉप्टर

प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचाने के लिए चिनूक हेलीकॉप्टरों  को लगाया गया है। जिससे भारी खाद सामग्री वहां भेजी जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन में  MI 17 समेत करीब 8 निजी हेलीकॉप्टर लगे हुए हैं। जिनकी मदद से 112 लोगों को सुरक्षित देहरादून भेजा जा चुका है। इसके साथ ही, जेसीबी, क्रेन और जनरेटर मौके पर भेजे गए हैं। प्रभावित क्षेत्र में इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए टावर लगाए जा रहे हैं। ताकि लोगों से संपर्क हो सके।

बता दें कि 5 अगस्त को धराली (Dharali) में आई प्राकृतिक आपदा में हर्षिल से गंगोत्री तक फंसे लगभग 500 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।  इनमें 8 राज्यों के लोग शामिल हैं। अभी भी सैंकड़ों पर्यटक फंसे हुए है। उत्तराखंड पुलिस के साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना, अग्निशमन और राजस्व विभाग की टीमें आपदा स्थल पर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई हैं। आपदा क्षेत्र में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टरों के जरिए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है।

Uttarkashi Cloudburst: दुर्गम इलाकों में पहुंचाई जा रही राहत सामग्री

उत्तरकाशी आपदा राहत अभियान के तहत, जहां  एक ओर उत्तराखंड पुलिस के जवान प्रभावित लोगों को सुरक्षित निकालने, सहायता प्रदान करने में मदद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर, दुर्गम इलाकों में राहत सामग्री पहुंचाने का संकल्प भी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।" पुलिस ने यह भी बताया कि गंगनई से 3 किलोमीटर आगे पुल टूटने के कारण सड़क बंद हो गई थी। बीआरओ की टीम ने नए पुल का निर्माण शुरू कर दिया है। एसडीआरएफ ने स्टील के तार लगाकर अलाइनमेंट ठीक कर दिया है।

बाढ़ ने धराली में मचाई भारी तबाही 

गौरतलब है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली के पास खीरगंगा नदी के ऊपर मंगलवार को बादल फटने से आई बाढ़ ने भारी त्रासदी मचा दी है। इस तबाही का खौफनाक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखा जा सकता है कि विशाल लहरें इलाके में तेजी से फैलते हुए लोगों और घरों को अपने साथ बहा ले गईं। इस घटना में 20-25 होटल और होम स्टे के बहने की खबरें हैं। वहीं चार लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। जबकि 50 से ज्यादा लोगों के लापता होने या मलबे में फंसे होने की आशंका है। इसके अलावा सेना के 11 जवानों के भी लापता होने की खबर है।

अन्य प्रमुख खबरें