Unnao Rape Case : उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता ने 24 दिसंबर 2025 की शाम कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। यह मुलाकात दिल्ली स्थित सोनिया गांधी के आवास, 10 जनपथ आवास पर हुई। इस दौरान पीड़िता अपनी मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पहुंची थी। मुलाकात के दौरान पीड़िता और उसके परिवार ने अपनी सुरक्षा, न्याय और भविष्य को लेकर गहरी चिंता जाहिर की। बातचीत के दौरान गांधी परिवार ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे उनकी हर संभव मदद करेंगे और यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि पीड़िता को न्याय मिले तथा उसका परिवार सुरक्षित रहे।
सूत्रों के अनुसार, पीड़िता और उसके परिवार ने राहुल गांधी के समक्ष तीन अहम मांगें रखीं। पहली मांग सुप्रीम कोर्ट में कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ कानूनी लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए एक वरिष्ठ और अनुभवी वकील की व्यवस्था से जुड़ी थी। इस पर राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया कि पीड़िता को सर्वश्रेष्ठ कानूनी सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। दूसरी मांग सुरक्षा से संबंधित थी। पीड़िता ने कहा कि उसे और उसके परिवार को जान का खतरा महसूस हो रहा है, इसलिए वे किसी कांग्रेस शासित राज्य में स्थानांतरण चाहते हैं। राहुल गांधी ने इस मांग पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। तीसरी मांग पीड़िता के पति के रोजगार को लेकर थी। परिवार ने बेहतर और सुरक्षित नौकरी की मांग रखी, ताकि वे सम्मानजनक जीवन-यापन कर सकें। राहुल गांधी ने कहा कि इस विषय पर भी गंभीरता से विचार किया जाएगा।
राहुल और सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पीड़िता ने भावुक होते हुए कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री से मिलने की गुहार लगाई, राष्ट्रपति से मिलने की गुहार लगाई, लेकिन किसी ने नहीं सुना। राहुल भैया ने खुद फोन करके बुलाया और न्याय का भरोसा दिया। आज देश की बेटियों के मन में डर बैठा है कि अपराध करने वाला बच जाएगा।'
उल्लेखनीय है कि उन्नाव दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट से जमानत मिली है। अदालत ने चार शर्तों के साथ यह राहत दी है। हालांकि सेंगर फिलहाल जेल में ही रहेगा, क्योंकि पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में उसे 10 साल की सजा भी सुनाई जा चुकी है। इस केस में उसकी जमानत याचिका पर 28 दिसंबर 2025 को फैसला आने की संभावना है। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर देश में महिलाओं की सुरक्षा, न्याय प्रणाली और पीड़ितों के संरक्षण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
रामपुर में खनन प्रकरण पर डीएम सख्त, देर रात सड़क पर उतरकर किया औचक चेकिंग अभियान
BMC Election: 20 साल बाद उद्धव-राज ठाकरे आए साथ, कहा- सोच एक, बंटेंगे तो बिखरेंगे...
Jyothi Yarraji एशियाई चैम्पियनशिप 2025: सुनसान स्टेडियम में ज्योति याराजी की स्वर्णिम कहानी
जम्मू-कश्मीर : गुलमर्ग और पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे गिरा, श्रीनगर में बढ़ा
ISRO की अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान, 'बाहुबली' रॉकेट LVM3 से ब्लू बर्ड-2 की सफल लॉन्चिंग
Akhlaq Lynching Case : यूपी सरकार को बड़ा झटका, केस वापस लेने की अर्जी खारिज
चाइनीज वीजा स्कैम केस में कार्ति चिदंबरम पर आरोप तय
किसान दिवस: CM योगी ने किसानों को किया सम्मानित, सौंपी ट्रैक्टर की चाबी
Anjadip: समंदर में बढ़ी भारत की ताकत, नौसेना को मिला दुश्मनों का काल ‘अंजादीप’
आर्थिक तंगी ने बनाया चोर: गांधी कॉलोनी चोरी कांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
विकसित भारत जी राम जी’ से ग्रामीण रोजगार को नई दिशा