Unnao Rape Case: उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप केस में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Kuldeep Sengar) को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है। एससी ने दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा कुलदीप सिंह सेंगर को दी गई जमानत पर तुरंत रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली बेंच ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई की है। अब इस मामले में चार हफ्ते बाद सुनवाई होनी है।
चीफ जस्टिस ने सुनवाई के दौरान एक महत्वपूर्ण टिप्पणी करते हुए कहा कि आमतौर पर यह नियम है कि अगर किसी व्यक्ति को जेल से रिहा कर दिया गया है, तो कोर्ट उसकी आज़ादी नहीं छीनता, लेकिन इस मामले में स्थिति अलग है क्योंकि कुलदीप सेंगर (Kuldeep Sengar) फिलहाल दूसरे मामले में जेल में बंद हैं। इसी आधार पर कोर्ट ने जमानत पर रोक लगाने का आदेश दिया। CJI की बेंच ने इस मामले में नोटिस जारी करते हुए कहा, "हमें लगता है कि कानून के कुछ ज़रूरी सवाल हैं जिन पर विचार करने की ज़रूरत है। इस संबंध में 14 दिनों के अंदर नोटिस जारी किया जाना चाहिए।"
CBI की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलीलें पेश करते हुए कहा कि यह मामला एक नाबालिग लड़की के रेप से जुड़ा है। सेंगर को दोषी पाया था और उसे उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी। तुषार मेहता ने कहा कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए सज़ा रद्द करना गलत होगा। पीड़िता नाबालिग थी और ऐसे मामलों में नरमी बरतने से समाज में गलत संदेश जाएगा। दरअसल सेंगर पर धारा 376 और POCSO एक्ट की धारा 5 और 6 के तहत आरोप लगाए गए थे।
बता दें कि उन्नाव रेप केस में ट्रायल कोर्ट ने कुलदीप सेंगर (Kuldeep Sengar) को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। लेकिन हाई कोर्ट ने उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दे दी थी। हाईकोर्ट ने यह कहते हुए जमानत दे थी कि वह पहले ही सात साल और पांच महीने जेल में बिता चुका है। हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे। इसके बाद हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। जहां सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में CBI की तरफ से दलीलें पेश कीं। वहीं दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जमानत के आदेश पर रोक लगा दी।
अन्य प्रमुख खबरें
ANTF की बड़ी कार्रवाई, 55 करोड़ का मादक पदार्थ किया जब्त, चार धरे गए
Humayun Kabir: मुर्शिदाबाद में हुमायूं कबीर के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, PSO से की थी मारपीट
चलती बाइक में हुआ जोरदार धमाका, युवक के पैरों के उड़े चीथड़े, मौके पर मौत
फर्जी नौकरियों के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, EOW ने कोर्ट में दायर किया आरोप पत्र
मन की बात : 'ऑपरेशन सिंदूर' से लेकर खेल और विज्ञान तक, पीएम मोदी ने गिनाईं 2025 की उपलब्धियां
Guru Gobind Singh: प्रकाशोत्सव पर PM मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी को किया नमन
चोमू मस्जिद विवाद: आधी रात को पथराव, छह जवान घायल, इंटरनेट सेवाएं निलंबित
सोनांचल सेवा मंच का स्थापना दिवस संपन्न, अनूप सेठ बने अध्यक्ष
Veer Bal Diwas 2025: वीर बाल दिवस पर PM मोदी ने साहिबजादों की शहादत को किया नमन
Jaipur Chomu Violence: जयपुर के चौमू में मस्जिद के बाहर भारी बवाल, पुलिस पर पथराव, इंटरनेट बंद