Nitin Gadkari Threat: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के नागपुर स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। नागपुर पुलिस के112 नंबर पर एक धमकी भरा कॉल आने के बाद पुलिस ने तुरंत उनके घर की तलाशी ली। हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। वहीं पुलिस एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस बीच खबर आ रही है कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के वर्धा रोड स्थित आवास एनरिको हाइट्स को रविवार सुबह 8:46 बजे बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी नागपुर पुलिस नियंत्रण कक्ष के आपातकालीन नंबर 112 पर एक अज्ञात व्यक्ति के कॉल के जरिए मिली। घर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि, तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
अधिकारियों ने बताया कि धमकी मिलने के तुरंत बाद संदिग्ध का पता लगाकार नागपुर के बीमा दवाखाना के गिरफ्तार कर लिया गया। धमकी देने वाले आरोपी का नाम उमेश विष्णु राउत है। महल के तुलसी बाग रोड निवासी उमेश राउत मेडिकल चौक के पास एक स्थानीय देशी शराब की दुकान पर काम करता है। उसने अपने मोबाइल फोन से कॉल करके गडकरी के घर को 10 मिनट के अंदर उड़ाने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल मंत्री नितिन गडकरी इस समय नागपुर में मौजूद हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। साथ ही, इस घटना की गहन जांच भी जारी है। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले भी कई वीवीआईपी हस्तियों और स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। इससे पहले, 13 जुलाई को पुलिस ने केंद्रीय मंत्री व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को भी बम उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा, 26 जुलाई को मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन पर बम रखे होने की सूचना मिली थी। हालांकि, जांच के दौरान कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
अन्य प्रमुख खबरें
Kulgam Encounter: कुलगाम में सेना का 'ऑपरेशन अखल' जारी, अब तक चार आतंकी ढेर
Prajwal Revanna: रेप केस में प्रज्वल रेवन्ना को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने 10 लाख का जुर्माना भी ठोका
Election Commission: बिहार में चुनाव आयोग ने बढ़ाया बूथ लेवल अधिकारियों का पारिश्रमिक
बुजुर्ग महिला पर टिप्पणी करना Kangana Ranaut को पड़ा महंगा, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका
Malegaon Blast : न्याय की लंबी राह और अधूरे सबूतों का सच, आज भी न्याय की तलाश में पीड़ित
Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव का शेड्यूल जारी, जानें कब होगा मतदान
India US Trade Deal: अमेरिका से एफ-35 फाइटर जेट नहीं खरीदेगा भारत !
PM Modi Varanasi Visit: पीएम मोदी का वाराणसी दौरा... देंगे 2200 करोड़ की सौगात
बिहार चुनावः मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण और 1 अगस्त की अहम तारीख