Faridabad Explosives Recovery : फरीदाबाद दो AK-47 और 350 किलो विस्फोटक बरामद, डॉक्टरों के नेटवर्क ने हिला दी जांच एजेंसियां

खबर सार :-
Faridabad Explosives Recovery : फरीदाबाद से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दो AK-47 राइफल और 350 किलो विस्फोटक बरामद किए। यह कार्रवाई डॉक्टर आदिल और उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी के बाद की गई। जांच एजेंसियां अब इस मामले में देशव्यापी नेटवर्क और आतंकी संगठनों से जुड़ाव की पड़ताल कर रही हैं।

Faridabad Explosives Recovery : फरीदाबाद दो AK-47 और 350 किलो विस्फोटक बरामद, डॉक्टरों के नेटवर्क ने हिला दी जांच एजेंसियां
खबर विस्तार : -

Faridabad Explosives Recovery : हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज से जम्मू और कश्मीर पुलिस द्वारा दो एके 47 राइफल और करीब 350 किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए जाने की खबर ने पूरे देश में सनसनी फैला दी। यह कार्रवाई अनंतनाग में गिरफ्तार किए गए डॉक्टर आदिल की पूछताछ के बाद की गई, जिसने आतंकवादी नेटवर्क की गहराई तक पहुंच खोल कर रख दी।

Faridabad Explosives Recovery : डॉक्टर के फ्लैट पर छापा मारकर 350 किलो विस्फोटक बरामद

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर आदिल पहले जम्मू-कश्मीर के सरकारी मेडिकल कॉलेज, अनंतनाग में रेजिडेंट डॉक्टर था। उसे कुछ दिन पहले सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने उसके पुराने लॉकर की तलाशी ली, तो एक AK-47 राइफल बरामद हुई। इस बरामदगी के बाद जांच एजेंसियों ने एक और डॉक्टर को हिरासत में लिया, जिसने पूछताछ के दौरान फरीदाबाद कनेक्शन का खुलासा किया। इसी सूचना पर पुलिस टीम हरियाणा पहुंची और वहां एक डॉक्टर के फ्लैट पर छापा मारकर दो AK-47 राइफलें और 350 किलो विस्फोटक बरामद किए।

Faridabad Explosives Recovery : देशभर में करीब 500 स्थानों पर छापेमारी 

जांच में सामने आया है कि तीनों डॉक्टरों के बीच लगातार संपर्क बना हुआ था और इनके तार दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों से लेकर हरियाणा तक फैले हुए हैं। प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हो चुका है कि यह कोई अकेली घटना नहीं, बल्कि एक संगठित नेटवर्क का हिस्सा है जो मेडिकल संस्थानों की आड़ में आतंकियों की मदद कर रहा था। पिछले तीन दिनों से सुरक्षा एजेंसियां देशभर में करीब 500 स्थानों पर छापेमारी कर चुकी हैं। अब तक 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और फॉरेंसिक टीमें इस पूरे नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए जुटी हुई हैं। इस घटनाक्रम ने मेडिकल समुदाय में भी गहरी चिंता पैदा कर दी है। 

Faridabad Explosives Recovery : कुछ घंटों में मास्टरमाइंड का पर्दाफाश

जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या आरोपी डॉक्टर किसी आतंकी संगठन से जुड़ाव या फंडिंग प्राप्त कर रहे थे, या फिर वे किसी दबाव में इस गतिविधि में शामिल हुए। जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह मामला चल रही जांच का हिस्सा है और आने वाले कुछ घंटों में इसके पीछे के मास्टरमाइंड का पर्दाफाश भी किया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि यह नेटवर्क केवल जम्मू-कश्मीर तक सीमित नहीं, बल्कि देशभर में फैले एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा हो सकता है।
 

अन्य प्रमुख खबरें