बम की सूचना पर यात्रियों में दहशत, सुरक्षा कर्मियों ने कब्जे में लिया ट्रेन

खबर सार :-
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण ने बताया की सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम रखा हुआ है। सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन की पूरी जांच कराई गई ट्रेन में कुछ भी वस्तु नहीं मिली संतुष्टि के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

बम की सूचना पर यात्रियों में दहशत, सुरक्षा कर्मियों ने कब्जे में लिया ट्रेन
खबर विस्तार : -

झांसी, हजरत निजामुद्दीन से चलकर दुर्ग जाने वाली ट्रेन नंबर 12824 छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से यात्रियों में दहशत मच गई। बम होने की यह सूचना लखनऊ कंट्रोल रूम को मिली थी, जिसे लखनऊ कंट्रोल ने तत्काल झांसी को सूचित किया। यहां झांसी में आरपीएफ जीआरपी एवं लोकल पुलिस ने स्टेशन पर घेराव कर ट्रेन के रेलवे स्टेशन पर आते ही पुलिस ने पूरी ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया। यात्रियों को उतारकर सघन तलाशी अभियान शुरू किया। लगभग 1 घंटे चले तलाशी अभियान में ट्रेन के अंदर इस तरह की कोई भी वस्तु नहीं पाई गई।

सुरक्षाकर्मी जब ट्रेन की तलाशी ले रहे थे तो उनको एक कोच की सीट के नीचे एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। उसे सुरक्षित तरीके से कब्जे में लिया गया, लेकिन जांच में यह एक खिलौने का टुकड़ा निकला। शुक्रवार की रात किसी ने लखनऊ के रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी की हजरत निजामुद्दीन से चलकर दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम रखा है। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी सतर्क हो गए और तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई, क्योंकि यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से चलने के बाद सीधे झांसी रूकती है, झांसी रेलवे को बम मिलने की सूचना की जानकारी दी गई तो तत्काल सुरक्षा बल अलर्ट हो गया।

यह ट्रेन करीब 11ः30 बजे रात्रि में झांसी पहुंची एसपी जीआरपी विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में रेलवे स्टेशन पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई। सिटी मजिस्ट्रेट प्रमोद झा एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह भी सिविल पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। ट्रेन के आने के पहले ही रेलवे पुलिस ने प्लेटफार्म नंबर दो और तीन खाली करा कर यात्रियों को दूसरे प्लेटफार्म की ओर भेज दिया। जैसे ही यह ट्रेन झांसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी हुई, तत्काल इंजन के बाद वाले कोच से तलाशी अभियान शुरू हो गया। ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की भी तलाशी ली गई। यह क्रम तब तक चला जब तक की पूरी ट्रेन की तलाशी नहीं हो गई। कुछ भी न मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली, लेकिन इन दो घंटे में पूरा स्टेशन दहसत के माहौल में रहा।

अन्य प्रमुख खबरें