कोलकाताः मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के निर्माण का ऐलान कर चर्चा में आए भरतपुर से तृणमूल कांग्रेस के सस्पेंड MLA हुमायूं कबीर ने मंगलवार को कहा कि फ़ोन पर लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों की वजह से वह जल्द ही कलकत्ता हाई कोर्ट जाकर अपनी सिक्योरिटी बढ़ाने की मांग करेंगे।
मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में प्रस्तावित बाबरी मस्जिद के शिलान्यास के बाद से पॉलिटिकल विवाद तेज़ हो गया है, और कबीर का कहना है कि तब से उन्हें अपनी जान को गंभीर खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर की घटना के बाद से धमकी भरे कॉल और तेज़ हो गए हैं।
कबीर ने कहा, "मुझे हर दिन धमकियां मिल रही हैं। वे कहते हैं कि मुझे मार दिया जाएगा और मस्जिद नहीं बनने दी जाएगी। अगर नौशाद सिद्दीकी को सिक्योरिटी मिल सकती है, तो मुझे भी मिलनी चाहिए। मैं हाई कोर्ट जाऊंगा। अभी, मैं प्राइवेट सिक्योरिटी इस्तेमाल कर रहा हूं। बेंगलुरु में मेरा एक ज़रूरी इवेंट है, इसलिए एक्स्ट्रा सिक्योरिटी ज़रूरी है।"
कबीर के बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करने पर ज़बरदस्त पॉलिटिकल रिएक्शन हुआ। तृणमूल कांग्रेस ने उसी दिन उन्हें यह कहते हुए सस्पेंड कर दिया कि पार्टी में कम्युनल पॉलिटिक्स के लिए कोई जगह नहीं है। सीनियर नेता फिरहाद हकीम ने तो यह भी आरोप लगाया कि कबीर इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलीभगत कर रहे हैं। दूसरी ओर, विपक्ष ने भी इस घटना की निंदा की है।
इस विवाद के बीच, कबीर अपनी पहल जारी रखने के लिए पक्के इरादे वाले लग रहे हैं। 6 दिसंबर को एक इवेंट में उन्होंने ऐलान किया कि मस्जिद बनाने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं होगी। तब से, उनके रानीनगर वाले घर पर बड़ी रकम डोनेशन के तौर पर आने लगी है।
उनके साथियों के मुताबिक, अब तक 11 ट्रंक और कई बोरियां कैश जमा हो चुकी हैं। बड़ी रकम जमा हो गई है। रविवार को, चार ट्रंक और एक बोरी खोली गईं, जिसमें भारी मात्रा में करेंसी नोट मिले, जिन्हें गिनने के लिए मशीनों की ज़रूरत पड़ी। गिनती देर रात तक जारी रही, और इन पांच ट्रंक से लगभग ₹3.8 मिलियन मिले। कबीर का कहना है कि गिनती जारी रहने पर कुल रकम बढ़ सकती है। कैश के अलावा, QR कोड के ज़रिए भी डोनेशन मिला है, जो उनके मुताबिक ₹9.3 मिलियन तक पहुंच गया है। यह पूरा मामला राज्य की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर रहा है।
अन्य प्रमुख खबरें
Sonia Gandhi: बर्थडे पर सोनिया गांधी को बड़ा झटका ! कोर्ट ने भेजा नोटिस
खजुराहो में कैबिनेट मीटिंग के बीच बड़ी घटना, फूड प्वाइजनिंग से 9 की तबीयत बिगड़ी, 3 की मौत
नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 1 करोड़ के इनामी मज्जी सहित एक दर्जन विद्रोहियों ने किया सरेंडर
Akhilesh Yadav Vande Mataram Debate : जब सपा-बसपा ने हराया, तभी BJP ने लगाई बाबा साहेब की तस्वीरें
कोटा डीएम ऑफिस, कोचिंग संस्थान और राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
बिश्नोई गैंग से मिली पवन सिंह को धमकी? कहा- सिद्धू मूसेवाला की तरह करेंगे हाल
Goa Nightclub Fire: क्लब मालिक अभी भी फरार, पहली बार दिया ये बयान, लुकआउट नोटिस जारी
Indigo crisis: सोमवार को भी संकट बरकरार, 350 से ज्यादा उड़ानें रद्द, रेवले ने शुरू की स्पेशल ट्रेनें
नूंह हिंसा का आरोपी बिट्टू बजरंगी हाउस अरेस्ट, पुलिस ने महापंचायत में जाने से रोका
Kolkata Gita Path: बंगाल में कल बाबरी की बुनियाद..आज गीता पाठ, उमड़ जन सैलाब
सरकार को मिली बड़ी सफलता, 10 कुख्यात माओवादियों ने किया सरेंडर, सिर पर था करोड़ों का इनाम