हैदराबाद : तेलंगाना में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को बिजली विभाग के एक अधिकारी के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान अधिकारियों को 2 करोड़ रुपये नकद मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है। भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी के अधिकारी मंगलवार सुबह से ही सहायक मंडल अभियंता अंबेडकर और उनके रिश्तेदारों के घरों और परिसरों की तलाशी ले रहे हैं। हैदराबाद के मणिकोंडा इलाके में एडीई (सहायक मंडल अभियंता) के पद पर कार्यरत अंबेडकर पर अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति जमा करने का आरोप है।
एसीबी की 15 टीमें शहर के कई इलाकों में छापेमारी कर रही थीं। एसीबी अधिकारियों ने अंबेडकर के नाम पर तीन प्लॉट की पहचान की है। इसके अलावा, गच्चीबावली इलाके में भी उनकी एक इमारत है। तलाशी के दौरान अधिकारियों ने सोने के आभूषण भी जब्त किए। वे अब इन आभूषणों की कीमत का आकलन कर रहे हैं। इसके साथ ही, अधिकारी अंबेडकर और उनके रिश्तेदारों की संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच कर रहे हैं।
एक महीने से भी कम समय में एसीबी द्वारा पकड़ा गया आय से अधिक संपत्ति का यह दूसरा बड़ा मामला है। इससे पहले 19 अगस्त को एसीबी ने एक तहसीलदार के परिसरों पर छापा मारा था, जिसमें 5 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति का पता चला था। अधिकारियों ने वारंगल जिले के वारंगल फोर्ट मंडल में तहसीलदार बंदी नागेश्वर राव से जुड़े सात ठिकानों की तलाशी ली। उनके और उनके रिश्तेदारों के परिसरों पर छापेमारी के दौरान, एसीबी अधिकारियों को कई चल और अचल संपत्तियां मिलीं। इनमें 1.15 करोड़ रुपये का एक घर, लगभग 1.43 करोड़ रुपये की 17.10 एकड़ कृषि भूमि, 70 तोला सोने के आभूषण, 1.791 किलोग्राम चांदी, 23 कलाई घड़ियां, दो चार पहिया वाहन, एक दोपहिया वाहन और घरेलू सामान शामिल हैं। एसीबी ने कहा कि दस्तावेजों के अनुसार, इन संपत्तियों का कुल मूल्य लगभग 5 करोड़ 2 लाख 25 हजार 198 रुपये है।
एसीबी ने नरसिंगी नगर पालिका कार्यालय की नगर नियोजन अधिकारी मनिहारिका को रिश्वत लेते पकड़ा। उन्होंने विनोद नाम के एक व्यक्ति से भूमि नियमन योजना (एलआरएस) के तहत उसके आवेदन को मंजूरी देने के लिए 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। उन्हें 4 लाख रुपये लेते हुए पकड़ा गया। विनोद ने एसीबी से शिकायत की। इसके बाद एसीबी ने जाल बिछाया और अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
अन्य प्रमुख खबरें
War Exercise: सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेने सिंगापुर पहुंचा आईएनएस निस्तार
Jharkhand Naxal Encounter: झारखंड में 1 करोड़ के इनामी समेत 3 नक्सली ढेर
Assam Earthquake : असम में भूकंप के तेज झटके, दहशत में लोग...घरों और दफ्तरों से निकले बाहर
राहुल गांधी ने पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर उठाए गंभीर सवाल, कांग्रेस का तीखा हमला
पूर्व IAS अमित खरे बने उपराष्ट्रपति के सचिव, चारा घोटाले का पर्दाफाश करने में निभाई थी अहम भूमिका
शिव का भक्त हूं, सारा जहर निगल लेता हूं… असम से PM Modi ने विपक्ष पर साधा निशाना
लड़की बनने के लिए प्रतियोगी छात्र ने काटा प्राइवेट पार्ट, कहानी सुनकर लोग हैरान
PM Modi ने मणिपुर को दी करोड़ों की सौगात, Manipur को बताया मां भारती के मुकुट का रत्न