Telangana bus accident: बस और टिपर की टक्कर में 20 लोगों की मौत, 25 लोग गंभीर रूप से घायल

खबर सार :-
बस और टीपर ट्रक की भीषण दुर्घटना में कम से कम 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। तंदूर डिपो की यह बस लगभग 70 यात्रियों को हैदराबाद ले जा रही थी। मौके पर पहुंची राहत एवं बचाव टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। मुख्यमंत्री ने भी घटना का संज्ञान लिया है।

Telangana bus accident: बस और टिपर की टक्कर में 20 लोगों की मौत, 25 लोग गंभीर रूप से घायल
खबर विस्तार : -

हैदराबाद: तेलंगाना के रंगारेड्डी ज़िले के चेवेल्ला के पास आज सुबह लगभग 6 बजे एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग पर चेवेल्ला संभाग के मिर्जागुड़ा में यात्रियों से भरी एक बस से एक टिपर ट्रक के टकराने से हुई। बस का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

बस में सवार थे 70 यात्री

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टिपर ट्रक बस पर पलट गया। बस में लगभग 70 यात्री सवार थे, जिनमें से ज़्यादातर छुट्टियों के बाद हैदराबाद लौट रहे थे। इनमें से ज़्यादातर छात्र थे। दुर्घटना में घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर है। टिपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, उसका शव टिपर ट्रक के अंदर ही फंसा रहा। अब तक दस शवों को चावला अस्पताल पहुँचाया जा चुका है। दुर्घटना के बाद स्थानीय वाहन चालकों ने मदद की और यात्रियों को बस से बाहर निकाला। दुर्घटना के कारण चेवेल्ला-विकाराबाद मार्ग अवरुद्ध हो गया। पुलिस घटनास्थल पर है। 

राहत और बचाव कार्य जारी

दुर्घटना की सूचना मिलते ही आपातकालीन टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गईं और मलबा हटाने और फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए तीन जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हैदराबाद के बड़े अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है, जबकि बाकी को चेवेल्ला सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। बचाव अभियान के दौरान, चेवेल्ला के सर्किल इंस्पेक्टर भूपाल श्रीधर भी जेसीबी की चपेट में आकर घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए चेवेल्ला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस बस कंडक्टर राधा समेत 15 यात्रियों को बचाने में कामयाब रही।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने तत्काल की कार्रवाई

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया और मुख्य सचिव (सीएस) के. रामकृष्ण राव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बी. शिवधर रेड्डी को तत्काल बचाव और राहत उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों को बिना किसी देरी के बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद स्थानांतरित करने का भी आदेश दिया।

अन्य प्रमुख खबरें