Karur Stampede: टीवीके नेता और अभिनेता थलपति विजय (Thalapathy Vijay) ने शनिवार को तमिलनाडु के करूर जिले में एक रैली की। रैली में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 41 पहुंच गई है। रविवार को एक 65 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 18 महिलाएं, 13 पुरुष और 10 बच्चे शामिल हैं। 95 लोग घायल हैं, जिनमें से 51 आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
उधर अभिनेता-राजनेता विजय (Vijay) ने शनिवार की भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है। इस चेन्नई शहर के नीलांकरई इलाके में टीवीके पार्टी अध्यक्ष और अभिनेता विजय के घर पर बम की धमकी मिली है। विजय को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने धमकी भरे ईमेल मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई की।
बम निरोधक विशेषज्ञों की एक टीम बुलाई गई और खोजी कुत्तों की मदद से विजय के घर की गहन तलाशी शुरू की गई। पूरे परिसर और आसपास के इलाके की गहन जांच की गई। पुलिस ने जांच और जन सुरक्षा में कोई बाधा न आए, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी भी कर दी। इलाके के निवासियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई।
सुरक्षा बलों का अभियान कई घंटों तक चला। हालांकि जांच के बाद कोई संदिग्ध या खतरनाक वस्तु नहीं मिली। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि धमकी भरा ईमेल महज एक अफवाह थी, जिसका उद्देश्य दहशत फैलाना था। धमकी भरा ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान और कारण अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस साइबर सेल की मदद से अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच में जुटी है।
गौरतलब है कि शनिवार को तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय की चुनावी रैली के दौरान मची भगदड़ (Karur Stampede) में अब तक 41 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। जिनमें से 51 आईसीयू में है।
अन्य प्रमुख खबरें
ANTF की बड़ी कार्रवाई, 55 करोड़ का मादक पदार्थ किया जब्त, चार धरे गए
Humayun Kabir: मुर्शिदाबाद में हुमायूं कबीर के बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, PSO से की थी मारपीट
चलती बाइक में हुआ जोरदार धमाका, युवक के पैरों के उड़े चीथड़े, मौके पर मौत
फर्जी नौकरियों के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, EOW ने कोर्ट में दायर किया आरोप पत्र
मन की बात : 'ऑपरेशन सिंदूर' से लेकर खेल और विज्ञान तक, पीएम मोदी ने गिनाईं 2025 की उपलब्धियां
Guru Gobind Singh: प्रकाशोत्सव पर PM मोदी ने गुरु गोविंद सिंह जी को किया नमन
चोमू मस्जिद विवाद: आधी रात को पथराव, छह जवान घायल, इंटरनेट सेवाएं निलंबित
सोनांचल सेवा मंच का स्थापना दिवस संपन्न, अनूप सेठ बने अध्यक्ष
Veer Bal Diwas 2025: वीर बाल दिवस पर PM मोदी ने साहिबजादों की शहादत को किया नमन
Jaipur Chomu Violence: जयपुर के चौमू में मस्जिद के बाहर भारी बवाल, पुलिस पर पथराव, इंटरनेट बंद