Karur Stampede: टीवीके नेता और अभिनेता थलपति विजय (Thalapathy Vijay) ने शनिवार को तमिलनाडु के करूर जिले में एक रैली की। रैली में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 41 पहुंच गई है। रविवार को एक 65 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 18 महिलाएं, 13 पुरुष और 10 बच्चे शामिल हैं। 95 लोग घायल हैं, जिनमें से 51 आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
उधर अभिनेता-राजनेता विजय (Vijay) ने शनिवार की भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है। इस चेन्नई शहर के नीलांकरई इलाके में टीवीके पार्टी अध्यक्ष और अभिनेता विजय के घर पर बम की धमकी मिली है। विजय को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने धमकी भरे ईमेल मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई की।
बम निरोधक विशेषज्ञों की एक टीम बुलाई गई और खोजी कुत्तों की मदद से विजय के घर की गहन तलाशी शुरू की गई। पूरे परिसर और आसपास के इलाके की गहन जांच की गई। पुलिस ने जांच और जन सुरक्षा में कोई बाधा न आए, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी भी कर दी। इलाके के निवासियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई।
सुरक्षा बलों का अभियान कई घंटों तक चला। हालांकि जांच के बाद कोई संदिग्ध या खतरनाक वस्तु नहीं मिली। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि धमकी भरा ईमेल महज एक अफवाह थी, जिसका उद्देश्य दहशत फैलाना था। धमकी भरा ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान और कारण अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस साइबर सेल की मदद से अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच में जुटी है।
गौरतलब है कि शनिवार को तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय की चुनावी रैली के दौरान मची भगदड़ (Karur Stampede) में अब तक 41 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। जिनमें से 51 आईसीयू में है।
अन्य प्रमुख खबरें
दिल्ली विस्फोट पर बोले उमर अब्दुल्ला-“हर कश्मीरी आतंकवादी नहीं है”
Bomb Threat: मुंबई-दिल्ली समेत पांच हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
Bihar Election Result : बिहार चुनाव परिणाम कल, रिकॉर्ड मतदान से किसे फायदा, एनडीए या इंडिया गठबंधन?
Delhi Blast मामले में बड़ा खुलासा, धमाके के वक्त कार में मौजूद था आतंकी उमर, DNA हुआ मैच
Bihar Elections Exit Polls : महागठबंधन से कड़े मुकाबले में NDA को 121-145 सीटें मिलने का अनुमान
Delhi blast : अल फलाह यूनिवर्सिटी का आधिकारिक बयानः दिल्ली ब्लास्ट से कोई संबंध नहीं
Red Fort Blast : दिल्ली में पहला फिदायीन हमला, लाल किला मेट्रो स्टेशन ब्लास्ट की जांच में नए खुलासे
मोची रामचेत का बीमारी से निधन, राहुल गांधी ने की थी मदद, गांव में शोक की लहर
लालकिला क्षेत्र में धमाका, केंद्र और दिल्ली पुलिस पर सवाल, कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच की मांग