Karur Stampede: टीवीके नेता और अभिनेता थलपति विजय (Thalapathy Vijay) ने शनिवार को तमिलनाडु के करूर जिले में एक रैली की। रैली में मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या 41 पहुंच गई है। रविवार को एक 65 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 18 महिलाएं, 13 पुरुष और 10 बच्चे शामिल हैं। 95 लोग घायल हैं, जिनमें से 51 आईसीयू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।
उधर अभिनेता-राजनेता विजय (Vijay) ने शनिवार की भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पीड़ितों के लिए मुआवजे का भी ऐलान किया है। इस चेन्नई शहर के नीलांकरई इलाके में टीवीके पार्टी अध्यक्ष और अभिनेता विजय के घर पर बम की धमकी मिली है। विजय को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे। जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने धमकी भरे ईमेल मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई की।
बम निरोधक विशेषज्ञों की एक टीम बुलाई गई और खोजी कुत्तों की मदद से विजय के घर की गहन तलाशी शुरू की गई। पूरे परिसर और आसपास के इलाके की गहन जांच की गई। पुलिस ने जांच और जन सुरक्षा में कोई बाधा न आए, यह सुनिश्चित करने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी भी कर दी। इलाके के निवासियों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई।
सुरक्षा बलों का अभियान कई घंटों तक चला। हालांकि जांच के बाद कोई संदिग्ध या खतरनाक वस्तु नहीं मिली। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि धमकी भरा ईमेल महज एक अफवाह थी, जिसका उद्देश्य दहशत फैलाना था। धमकी भरा ईमेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान और कारण अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस साइबर सेल की मदद से अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच में जुटी है।
गौरतलब है कि शनिवार को तमिलनाडु के करूर जिले में अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के अध्यक्ष विजय की चुनावी रैली के दौरान मची भगदड़ (Karur Stampede) में अब तक 41 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। जिनमें से 51 आईसीयू में है।
अन्य प्रमुख खबरें
Karur Stampede: भगदड़ से दुखी एक्टर विजय, मृतकों के परिजन को 20-20 लाख रुपए देने का किया ऐलान
Mann Ki Baat में PM Modi ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को खरीदने का किया आह्वान
Karur Stampede: अभिनेता विजय की रैली में मची भगदड़, 9 बच्चों समेत 39 लोगों की मौत, कई ICU में भर्ती
लद्दाख हिंसा की आड़ में विदेशी साजिश? पाक से संपर्क में था एक संदिग्ध, सोनम वांगचुक पर गंभीर आरोप
लेह में हिंसा के आरोप में सोनम वांगचुक गिरफ्तार, इंटरनेट सेवाएं बंद
दिल्ली हाईकोर्ट से समीर वानखेड़े को बड़ा झटका, आर्यन खान की वेबसीरीज पर दायर मानहानि याचिका खारिज
दुश्मनों का काल 'MiG-21' फाइटर जेट रिटायर...1965 समेत कई युद्धों में निभाई अहम भूमिका
ग्रेटर नोएडा में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में उद्यमियों से मिले पीएम मोदी, उनके काम को लेकर ली जानकारी
Leh Ladakh Protest: चार प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद से कफ्यू जारी, देख लीजिए अभी कैसी है स्थिति