देव इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित

खबर सार : -
देव इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष कुमारपाल सिंह ने टैलेंट हंट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी तथा यूपीएससी में चयनित गांव वीरपुर निवासी यतेंद्र शर्मा उर्फ ​​आकाश को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनेक लोग मौजूद रहे।

खबर विस्तार : -

बुलंदशहरः डिबाई के भीमपुर स्थित गायत्री विला में टैलेंट हंट परीक्षा 2024 2025 में सफल छात्र-छात्राओं को संस्थान के अध्यक्ष कुमारपाल सिंह रिटायर्ड आईजी आईटीबीपी ग्राम नयावास कुतुबपुर ने कंप्यूटर, मोबाइल, साइकिल व बैग देकर पुरस्कृत किया और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट कक्षाओं के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। साथ ही यूपीएससी में चयनित यतेंद्र शर्मा उर्फ ​​आकाश ग्राम वीरपुर को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

देव इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष कुमारपाल सिंह ने विश्वास जताते हुए कहा कि ब्रज के बच्चे बहुत मेहनती हैं, अगर उन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो उनमें सफलता की उड़ान भरने की सभी योग्यताएं हैं। संस्थान के निदेशक देव राजपूत ने कहा कि छात्रों को वैज्ञानिक तरीके से शिक्षा दी जाएगी, जिससे छात्रों को परीक्षा में सफल बनाने के गुण सिखाए जाएंगे। इस अवसर पर अवधेश कुमार, निहाल सिंह, विनोद कुमार शर्मा, चेतन चतुर्वेदी, कृष्णा राष्ट्रवादी, उमेश कुमार शर्मा, राकेश कुमार, मूलचंद, सुरेंद्र पाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अंकित कुमार, रवि कुमार, कृपाल सिंह, पत्रकार ज्ञान प्रकाश बजाज, साजिद कुरेशी उर्फ ​​शानू, योगेश प्रधान, शैतान सिंह आदि एवं संस्थान का स्टाफ मौजूद रहा।

अन्य प्रमुख खबरें