Tahawwur Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया गया है। राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित किया गया है। इस हाई प्रोफाइल आतंकी का विमान जैसे ही दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। अब NIA उससे पूछताछ करेगी और मामले की गहन जांच करेगी।
बता दें कि तहव्वुर राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है। सूत्रों की मानें तो मुंबई हमलों में शामिल तहव्वुर राणा के खिलाफ दिल्ली में केस चलाने की जमीन तैयार हो गई है। आतंकी तहव्वुर को भारी सुरक्षा के बीच बुलेटप्रूफ गाड़ी में NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा।
तहव्वुर (Tahawwur Rana) को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के SWAT कमांडो की सुरक्षा घेरे में NIA मुख्यालय ले जाया जाएगा। राणा को दिल्ली लाए जाने के बाद उसे तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जा सकता है। 26/11 आतंकी हमले से जुड़ी केस फाइलें और ट्रायल कोर्ट के दस्तावेज अब दिल्ली की विशेष एनआईए अदालत में पहुंच गए हैं। ये दस्तावेज हाल ही में जिला न्यायाधीश विमल कुमार यादव की अदालत के कर्मचारियों को मिले हैं।
गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को 10 पाकिस्तानी आतंकियों के एक समूह ने मुंबई में एक रेलवे स्टेशन, दो होटलों और एक यहूदी केंद्र पर हमला किया था। इन आतंकी हमलों में छह अमेरिकियों समेत कुल 166 लोग मारे गए थे। इन हमलों को 10 पाकिस्तानी आतंकियों ने अंजाम दिया था। इसी मामले में नवंबर 2012 में पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब को पुणे की यरवदा जेल में फांसी दी गई थी। भारत कई सालों से लश्कर-ए-तैयबा और हेडली से राणा के संबंधों के कारण उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रहा था।
राणा ने अमेरिका में उपलब्ध सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल किया, लेकिन उसे हर जगह से झटका ही मिला। ट्रंप ने की थी घोषणा फरवरी में व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि उनके प्रशासन ने दुनिया के सबसे खूंखार शख्स राणा के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है, ताकि वह भारत में न्याय का सामना कर सके।
अन्य प्रमुख खबरें
RSS के 100वें वर्ष पर पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गजों ने दी बधाई
Pandit Chhannulal Mishra: पद्भूषण से सम्मानित शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन
कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों को सरकार देगी 1-1 करोड़, सीएम ने किया ऐलान
भारत यात्रा पर पुतिनः मोदी से मुलाकात तय, अमेरिका की बढ़ी चिंता
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने कैबिनेट में लिया ये फैसला
DA Hike: मोदी सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, बढ़ गई इतनी सैलरी
पाक जासूसी नेटवर्क पर एक्शन, वसीम अख्तर भी गिरफ्तार
IAF Squadron Expansion : भारतीय वायुसेना की स्क्वाड्रन संख्या में होगा इजाफा, ताकत में आएगा बड़ा उछाल
भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी, छोटा कार्यकर्ता भी बन सकता है प्रधानमंत्री: हरीश
अक्टूबर 2025 में व्रत और त्योहारों की बहार, नवरात्रि से लेकर छठ तक रहेगी भक्ति की धूम
शेयर बाजार में मिलाजुला रुखः बैंकिंग शेयरों की बदौलत हल्की बढ़त, एफआईआई की बिकवाली जारी