Swami Chaitanyananda Saraswati: दक्षिण-पश्चिम जिले के वसंत कुंज उत्तर थाना क्षेत्र में स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ डॉ. पार्थ सारथी पर गंभीर आरोप लगे हैं। स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर कई छात्राओं ने यौन शोषण और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। श्री श्रृंगेरी मठ और उसकी संपत्तियों के प्रशासक पी.ए. मुरली की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हालांकि केस दर्ज होने बाद से स्वामी चैतन्यानंद फरार हैं।
दरअसल आरोप है कि स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ने श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( EWS) की छात्रवृत्ति पर पढ़ने वाली छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया। पुलिस जांच के दौरान 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए। इनमें से 17 ने बताया कि स्वामी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, WhatsApp और SMS के जरिए अश्लील व गंदे संदेश भेजे और शारीरिक संपर्क के लिए मजबूर किया। पीड़ित छात्राओं का आरोप है कि संस्थान की कुछ महिला शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन पर स्वामी की मांगें मानने का दबाव डाला।
शिकायत के बाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 75(2) (यौन उत्पीड़न), 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का इरादा) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। कई छापों के बावजूद, स्वामी अभी भी फरार है। पुलिस का कहना है कि स्वामी फरार है और गिरफ्तारी से बच रहा है। दिल्ली पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी हुई हैं। जल्द ही उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाएगा।
जांच के दौरान, पुलिस को संस्थान के बेसमेंट से एक नकली राजनयिक नंबर प्लेट वाली वोल्वो कार (39 UN 1) बरामद हुई। इस कार का इस्तेमाल स्वामी चैतन्यानंद (Swami Chaitanyananda Saraswati) करते थे। पुलिस ने इस मामले में एक अलग प्राथमिकी दर्ज कर कार जब्त कर ली है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चैतन्यानंद का आखिरी ठिकाना आगरा में था, लेकिन दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई छापों के बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
अन्य प्रमुख खबरें
सोनांचल सेवा मंच का स्थापना दिवस संपन्न, अनूप सेठ बने अध्यक्ष
Veer Bal Diwas 2025: वीर बाल दिवस पर PM मोदी ने साहिबजादों की शहादत को किया नमन
Jaipur Chomu Violence: जयपुर के चौमू में मस्जिद के बाहर भारी बवाल, पुलिस पर पथराव, इंटरनेट बंद
Alhind Air: तीन नई एयरलाइंस को मिली मंजूरी, अल हिंद एयर, शंख एयर और फ्लाईएक्सप्रेस को मिला NOC
PM मोदी ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धाजलि, बोले- उनका योगदान कभी नहीं भूलेगा देश
आधुनिकता के बीच अपनी जड़ों की ओर लौटता भारतः 25 दिसंबर को देश मना रहा तुलसी पूजन दिवस
रामपुर में खनन प्रकरण पर डीएम सख्त, देर रात सड़क पर उतरकर किया औचक चेकिंग अभियान