Swami Chaitanyananda Saraswati: दक्षिण-पश्चिम जिले के वसंत कुंज उत्तर थाना क्षेत्र में स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ डॉ. पार्थ सारथी पर गंभीर आरोप लगे हैं। स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर कई छात्राओं ने यौन शोषण और उत्पीड़न का आरोप लगाया है। श्री श्रृंगेरी मठ और उसकी संपत्तियों के प्रशासक पी.ए. मुरली की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। हालांकि केस दर्ज होने बाद से स्वामी चैतन्यानंद फरार हैं।
दरअसल आरोप है कि स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ने श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( EWS) की छात्रवृत्ति पर पढ़ने वाली छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया। पुलिस जांच के दौरान 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए। इनमें से 17 ने बताया कि स्वामी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, WhatsApp और SMS के जरिए अश्लील व गंदे संदेश भेजे और शारीरिक संपर्क के लिए मजबूर किया। पीड़ित छात्राओं का आरोप है कि संस्थान की कुछ महिला शिक्षकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन पर स्वामी की मांगें मानने का दबाव डाला।
शिकायत के बाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 75(2) (यौन उत्पीड़न), 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का इरादा) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। कई छापों के बावजूद, स्वामी अभी भी फरार है। पुलिस का कहना है कि स्वामी फरार है और गिरफ्तारी से बच रहा है। दिल्ली पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगी हुई हैं। जल्द ही उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाएगा।
जांच के दौरान, पुलिस को संस्थान के बेसमेंट से एक नकली राजनयिक नंबर प्लेट वाली वोल्वो कार (39 UN 1) बरामद हुई। इस कार का इस्तेमाल स्वामी चैतन्यानंद (Swami Chaitanyananda Saraswati) करते थे। पुलिस ने इस मामले में एक अलग प्राथमिकी दर्ज कर कार जब्त कर ली है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चैतन्यानंद का आखिरी ठिकाना आगरा में था, लेकिन दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई छापों के बावजूद उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
अन्य प्रमुख खबरें
दुश्मनों का काल 'MiG-21' फाइटर जेट रिटायर...1965 समेत कई युद्धों में निभाई अहम भूमिका
ग्रेटर नोएडा में ‘इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में उद्यमियों से मिले पीएम मोदी, उनके काम को लेकर ली जानकारी
Leh Ladakh Protest: चार प्रदर्शनकारियों की मौत के बाद से कफ्यू जारी, देख लीजिए अभी कैसी है स्थिति
Ladakh Protest: लेह-लद्दाख में हिंसक हुआ युवाओं का आंदोलन...CRPF की गाड़ी और भाजपा का दफ्तर भी फूंका
पीएमएवाई-जी योजना के तहत अब तक 2.82 करोड़ घर हुए पूरे : केंद्र
पटना में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू, खरगे बोले, वोट कटना गरीब के अधिकारों की डकैती है
दीपावली और छठ पर्व पर मिलेगा कन्फर्म टिकट... रेलवे चला रहा 12,000 स्पेशल ट्रेनें