सुल्तानपुर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने हाल ही में अपने जिले के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एसआईआर (सिस्टमेटिक इन्फॉर्मेशन रिव्यू) को लेकर विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम पर तीखा प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि एसआईआर एक पूरी तरह से विधिक और पारदर्शी प्रक्रिया है, जो किसी भी तरह की संदिग्धता से मुक्त है। इसके बावजूद विपक्षी दल, विशेष रूप से कांग्रेस और सपा, समाज को गुमराह करने के लिए इस पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में हार के बाद भी आत्ममंथन करने के बजाय संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक हो सकता है।
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने बिहार विधानसभा चुनाव को सुशासन और विकास की जीत करार देते हुए यह भी कहा कि इस चुनाव में जनता ने दिखा दिया कि विकास और सुशासन के एजेंडे पर ही भरोसा किया जा सकता है। दिल्ली ब्लास्ट की जांच के संदर्भ में उन्होंने विदेशी एंगल की संभावना से भी पूरी तरह से इनकार नहीं किया, यह दर्शाता है कि वह हर पहलू पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।
इसके बाद, भूपेंद्र सिंह चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को एसआईआर समीक्षा बैठक में आह्वान किया कि वे हर घर तक पहुंचकर नए और पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फॉर्म भरवाएं। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी बूथ प्रबंधन को और मजबूत करने के लिए बीएलए-1, बीएलए-2 और बूथ प्रवासी टीमों के माध्यम से कार्य कर रही है ताकि चुनावी प्रक्रिया को पूरी तरह से फुलप्रूफ किया जा सके।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने की, और बैठक में एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, विनोद सिंह, डॉ. सीताशरण त्रिपाठी, राजेश गौतम, डॉ. आर.ए. वर्मा, ओमप्रकाश पांडेय बजरंगी, प्रवीण कुमार अग्रवाल, योगेंद्र प्रताप सिंह, आनंद जायसवाल, घनश्याम चौहान, कृपाशंकर मिश्रा, विजय रघुवंशी, भाजपा नेता राजेश दुबे निर्माण समेत जिले के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस बैठक में भाजपा के चुनावी रणनीति, बूथ प्रबंधन और एसआईआर प्रक्रिया के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई।
अन्य प्रमुख खबरें
Kolkata Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपी कोलकाता की धरती, घरों से बाहर निकले लोग
SIR रोकने के लिए सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी, कहा-ये बेहद खतरनाक...
रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ी मुश्किले, डिफेंस डीलर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दायर की चार्जशीट
कौमी एकता सप्ताह का किया गया शुभारम्भ, समाज को दिया गया ये संदेश
सुप्रीम कोर्ट ने 'ट्रिब्यूनल रिफॉर्म्स एक्ट 2021' को घोषित किया असंवैधानिक
Legacy of Indira Gandhi : निर्णायक नेतृत्व, बड़े बदलाव और भारत की दिशा तय करने वाली प्रधानमंत्री
Indira Gandhi Birth Anniversary : देश ने ‘आयरन लेडी’ को याद किया, नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
Delhi Blast का अब खुलेगा राज, 13 दिन की ED रिमांड पर अल फलाह ग्रुप के चेयरमैन जावेद सिद्दीकी
Delhi Blast: 10 दिनों के लिए एनआईए की कस्टडी में भेजा गया आरोपी जासिर बिलाल
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप