Sultanpur News: इसौली क्षेत्र में शिक्षा को नई दिशा, श्री गिरधारी लाल यादव इंटर कॉलेज का भूमि पूजन सम्पन्न

खबर सार :-
सुल्तानपुर के इसौली क्षेत्र में गिरधारी लाल यादव इंटर कॉलेज का भूमि पूजन वैदिक विधि से सम्पन्न हुआ। जानिए कैसे यह कॉलेज ग्रामीण बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देगा।

Sultanpur News: इसौली क्षेत्र में शिक्षा को नई दिशा, श्री गिरधारी लाल यादव इंटर कॉलेज का भूमि पूजन सम्पन्न
खबर विस्तार : -

सुल्तानपुर : जनपद के इसौली विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम शुक्रवार को देखने को मिला। विकासखंड कुड़वार की ग्राम सभा पूरे भीखी (उत्तरगांव), पोस्ट अलीगंज बाजार में प्रस्तावित *श्री गिरधारी लाल यादव इंटर कॉलेज* का भूमि पूजन पूरे वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन न केवल एक शैक्षिक संस्था की आधारशिला रखने का अवसर बना, बल्कि शिक्षा के प्रति समर्पित एक जीवन को श्रद्धांजलि देने का भावनात्मक क्षण भी रहा। भूमि पूजन कार्यक्रम श्रद्धेय गिरधारी लाल यादव, पूर्व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया। इस पावन अवसर पर उनके सुपुत्र नरसिंह बहादुर यादव एवं उनकी धर्मपत्नी मालती यादव ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कॉलेज निर्माण का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह ने स्वर्गीय गिरधारी लाल यादव के जीवन मूल्यों, उनके सामाजिक योगदान और शिक्षा के प्रति उनकी निष्ठा को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।

विद्यालय के संरक्षक मास्टर दिनेश सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि प्रस्तावित इंटर कॉलेज का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के गरीब, वंचित और साधनहीन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण एवं सुलभ शिक्षा उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में इंटर स्तर की शिक्षा के लिए छात्रों को अब दूर-दराज के कस्बों का रुख नहीं करना पड़ेगा, जिससे न केवल विद्यार्थियों का समय और खर्च बचेगा, बल्कि स्कूल छोड़ने की प्रवृत्ति पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उनका परिवार लंबे समय से शिक्षा सेवा से जुड़ा रहा है। उनके बड़े भाई सुरेश सिंह यादव वर्तमान में डिग्री कॉलेज में अध्यापन कार्य कर रहे हैं, जबकि उनके चाचा वीरेंद्र बहादुर यादव बीएड उपाधि प्राप्त कर उच्च शिक्षण संस्थान में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने शिक्षा को समाज के सर्वांगीण विकास का आधार बताते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान शिवपूजन यादव, भावी जिला पंचायत सदस्य एवं समाजसेवी डॉ. सुरेश यादव, संदेश फाउंडेशन सुल्तानपुर के अध्यक्ष प्रदीप यादव, छत्रपाल यादव, राहुल यादव, मंजीत यादव, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश कोरी, श्यामलाल यादव, बाबा कमला प्रसाद यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, शिक्षा प्रेमी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। सभी ने कॉलेज स्थापना को क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक पहल बताते हुए इसके शीघ्र संचालन और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि यह शिक्षण संस्थान आने वाले वर्षों में क्षेत्र की शैक्षिक पहचान बनेगा और हजारों विद्यार्थियों के सपनों को नई उड़ान देगा।

अन्य प्रमुख खबरें