सुल्तानपुर: भीषण गर्मी, चरमराती स्वास्थ्य सेवाएं और पत्रकार सुरक्षा के गंभीर मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज सुल्तानपुर के सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की और उन्हें पांच सूत्रीय मांगों वाला एक ज्ञापन सौंपा। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सलूजा ने किया। ज्ञापन में कांग्रेस ने जिले में अनियंत्रित बिजली कटौती से अस्त-व्यस्त जनजीवन पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने मांग की कि बिजली विभाग कटौती का एक निश्चित समय निर्धारित करे ताकि आम जनता को पहले से जानकारी रहे और उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर, कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज में सभी आवश्यक जांचें 24 घंटे उपलब्ध कराने और मरीजों को अस्पताल से ही दवाएं प्रदान करने की मांग की। इसके साथ ही, सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर सख्ती से रोक लगाने की भी मांग की गई। सामाजिक सुरक्षा के तहत, कांग्रेस ने 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके जरूरतमंद बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ने की मांग की, ताकि वे आर्थिक तंगी में भी सम्मानपूर्वक इलाज करवा सकें।पत्रकार सुरक्षा के मुद्दे पर, वरिष्ठ पत्रकार निसार अहमद को इंटरनेशनल नंबर से मिली धमकी को गंभीरता से लेते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने और मोबाइल नंबर की जांच कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।
ज्ञापन में पयागीपुर ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में वर्षों से रह रहे गरीब परिवारों के घरों पर चलाए गए बुलडोजर की कार्रवाई को अमानवीय बताया गया और मांग की गई कि विस्थापितों को वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे, जिनमें मोहसिन सलीम, सलाहुद्दीन हाशमी, राम कुमार यादव, मोहम्मद हामिद राईनी, शरद श्रीवास्तव, अपरबल सिंह, मोहम्मद ऐश, इकराम खान, मोहम्मद सलीम, आसिफ अंसारी और शकील खान शामिल थे। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
महिलाओं की प्राइवेसी खतरे में... AI के दुरुपयोग पर भड़की प्रियंका चतुर्वेदी, सरकार को लिखा पत्र
रफ्तार का नया युग: 15 अगस्त 2027 से पटरी पर दौड़ेगी भारत की पहली बुलेट ट्रेन
देश में जल्द दौड़ेगी बुलेट ट्रेन, 15 अगस्त 2027 से बदलेगा भारतीय रेल का इतिहासः अश्विनी वैष्णव
नए साल पर योगी सरकार का तोहफा, बिजली उपभोक्ताओं को मिली बड़ी राहत
डीआरडीओ स्थापना दिवस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वैज्ञानिकों की 'उत्कृष्टता' को सराहा
नववर्ष 2026 की आस्था: महाकाल से रामलला तक, मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Happy New Year: बारिश के साथ हुआ नए साल आगाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
गोला-बारूद की आपूर्ति में 90 प्रतिशत आत्मनिर्भरता बनी भारतीय सेना
New Year 2026 Celebration: नए साल पर आस्था का सैलाब, धार्मिक स्थलों पर उमड़ी भयंकर भीड़
New Year's Eve Celebration : 31 दिसंबर की शाम: हर साल क्यों खास होती है नए साल की पूर्व संध्या
New Year Celebration: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस अलर्ट, हुडदंगियों पर रहेगी पैनी नजर