सुल्तानपुर: भीषण गर्मी, चरमराती स्वास्थ्य सेवाएं और पत्रकार सुरक्षा के गंभीर मुद्दों को लेकर कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज सुल्तानपुर के सिटी मजिस्ट्रेट से मुलाकात की और उन्हें पांच सूत्रीय मांगों वाला एक ज्ञापन सौंपा। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व प्रदेश सचिव रणजीत सिंह सलूजा ने किया। ज्ञापन में कांग्रेस ने जिले में अनियंत्रित बिजली कटौती से अस्त-व्यस्त जनजीवन पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने मांग की कि बिजली विभाग कटौती का एक निश्चित समय निर्धारित करे ताकि आम जनता को पहले से जानकारी रहे और उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे पर, कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज में सभी आवश्यक जांचें 24 घंटे उपलब्ध कराने और मरीजों को अस्पताल से ही दवाएं प्रदान करने की मांग की। इसके साथ ही, सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर सख्ती से रोक लगाने की भी मांग की गई। सामाजिक सुरक्षा के तहत, कांग्रेस ने 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके जरूरतमंद बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड योजना से जोड़ने की मांग की, ताकि वे आर्थिक तंगी में भी सम्मानपूर्वक इलाज करवा सकें।पत्रकार सुरक्षा के मुद्दे पर, वरिष्ठ पत्रकार निसार अहमद को इंटरनेशनल नंबर से मिली धमकी को गंभीरता से लेते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने और मोबाइल नंबर की जांच कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई।
ज्ञापन में पयागीपुर ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में वर्षों से रह रहे गरीब परिवारों के घरों पर चलाए गए बुलडोजर की कार्रवाई को अमानवीय बताया गया और मांग की गई कि विस्थापितों को वैकल्पिक आवास उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे, जिनमें मोहसिन सलीम, सलाहुद्दीन हाशमी, राम कुमार यादव, मोहम्मद हामिद राईनी, शरद श्रीवास्तव, अपरबल सिंह, मोहम्मद ऐश, इकराम खान, मोहम्मद सलीम, आसिफ अंसारी और शकील खान शामिल थे। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR की दमघोंटू हवा में सांस लेना हुआ दुश्वार, 400 से कम नहीं हो रहा AQI
आतंकी मॉड्यूल की जांच में CIK की एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी, मचा हड़कंप
Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ईडी का बड़ा एक्शन, 25 ठिकानों पर की छापेमारी
जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का करें प्रयास
पत्नी को गोली मारकर पति ने खुद की आत्महत्या, भतीजे से अवैध संबंध का था शक
Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव राघोपुर से जीते नहीं, जिताए गए? जिससे ज्यादा शोर न मचे
Red Fort blast: एनआईए ने उमर नबी के सहयोगी अमीर राशिद अली को किया गिरफ्तार
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम, देश-विदेश और बॉलीवुड की हस्तियों को भेजा आमंत्रण
खालिस्तानी संगठन ने ली संघ कार्यकर्ता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर की ये पोस्ट
Punjab: हथियार व नार्को नेटवर्क का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ पांच गिरफ्तार
डायबिटीज है साइलेंट किलर, नियमित जीवन शैली से हो सकता है बचावः डॉ. मांडवी अग्रवाल
Bihar Election Result 2025: एनडीए भारी जीत की ओर अग्रसर, सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी बीजेपी