Sukma Encounter: सुकमा मुठभेड़ में 16 और नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद

Summary : Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां के केरलापाल इलाके में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में 16 और नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

Sukma Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। यहां के केरलापाल इलाके में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान में 16 और नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। यह अभियान 28 मार्च से चल रहा है, जब नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त टीम ने अभियान शुरू किया था। 29 मार्च की सुबह 8 बजे से नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। एक साल के अंदर अब तक 410 नक्सली मारे जा चुके हैं।

Sukma Naxal Encounter: भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक बरामद

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, जिसमें एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, प्वाइंट 303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर और विस्फोटक सामग्री शामिल है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है, सुरक्षा बलों ने इस ऑपरेशन में और भी नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने की संभावना जताई है।

Sukma Naxal Encounter: मुठभेड़ में दो जवान जख्मी

इस ऑपरेशन के दौरान डीआरजी के दो जवान घायल हुए हैं। हालांकि घायल जवानों की हालत सामान्य बताई जा रही है और वे खतरे से बाहर हैं। मुठभेड़ स्थल के आसपास के इलाके में फिलहाल पेट्रोलिंग और सर्च ऑपरेशन जारी है। डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद 28 मार्च को ऑपरेशन शुरू किया था। यह कार्रवाई उप्पमपल्ली गांव के पास हुई, जहां नक्सली राशन लेने पहुंचे थे। सुरक्षा बलों ने इससे एक दिन पहले इलाके में सर्चिंग और फायरिंग शुरू की थी, जिसके बाद यह बड़ी मुठभेड़ हुई।

नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज

सुकमा के अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन को तेज किया जा रहा है और नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस और सुरक्षा बल अब अन्य नक्सलियों को पकड़ने के लिए मुठभेड़ स्थल के आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। मुठभेड़ के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है और आसपास के इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।

अन्य प्रमुख खबरें